शवों को सफेद चादर से ढक रहे हैं सैनिक, काबुल एयरपोर्ट पर जो हुआ उसका आंखों देखा हाल

एयरपोर्ट का नजारा डराने वाला था। स्काई न्यूज के मुताबिक, वहां अमेरिका और ब्रिटिश सैनिक मौजूद हैं।

काबुल. अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद तालिबान का तांडव जारी है। काबुल एयरपोर्ट पर पिछले एक हफ्ते से अफरा-तफरी का माहौल है। इस बीच स्काई न्यूज की एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें एयरपोर्ट में भगदड़ के दौरान मारे गए लोगों को सैनिक सफेद चादरों से ढकते हुए नजर आ रहे हैं। स्टुअर्ट रामसे ने वहां के हालात को डराने वाला बताया।

स्काई न्यूज के मुताबिक, हजारों लोग एयरपोर्ट के अंदर जाना चाहते हैं। वे इंतजार कर रहे हैं। शनिवार को एयरपोर्ट पर भगदड़ का माहौल था। एक तरफ बाहर फायरिंग हो रही थी और अंदर भगदड़ की स्थिति थी। सैनिक खुद की भी सुरक्षा कर रहे थे। 

Latest Videos

कई लोगों की कुचलने से मौत
लाइन में लगे कई लोग एक दूसरे पर गिर गए। कई की कुचलने से मौत हो गई। वहां पुरुष, महिलाएं और ढेर सारे बच्चे थे। वहां कई लोग बेहोश थे और कईयों की मौत हो गई। डॉक्टरों ने जांच की। फिर शवों को सफेद चादर में ढक दिया।

बच्चो को बचाने में लगे हैं सैनिक
एयरपोर्ट का नजारा डराने वाला था। स्काई न्यूज के मुताबिक, वहां अमेरिका और ब्रिटिश सैनिक मौजूद हैं। एयरपोर्ट की बाउंड्री के बाहर से महिलाएं उन्हें अपने बच्चे पकड़ा रही हैं। जिससे की वे सुरक्षित रहें। भीड़ को कंट्रोल करने के लिए कभी-कभी सैनिकों ने भी हवा में गोलियां चलाईं।  
   
अमेरिकी वर्दी में नजर आए तालिबानी
तालिबान ने एक प्रोपगेंडा वीडियो में अमेरिका का मजाक उड़ाया है। वीडियो में तालिबानी लड़ाके अमेरिकी सेना की वर्दी और गियर पहने हुए दिखाई दे रहे हैं। उनके हाथ में अमेरिका में बनी असॉल्ट राइफल भी दिखाई दे रही है। द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, तालिबानी बुलेटप्रूफ जैकेट और हेलमेट पहने हुए एम-4 और एम-16 असॉल्ट राइफल लिए नजर आए। 

ये भी पढ़ें

1- 60 साल की उस सुपरवुमेन की कहानी, जो तालिबान की नाक के नीचे से 10 लड़कियों को बचा कर ले आई

2- भतीजों की हत्या की, स्कार्फ न लेने पर मुझे गोली मारी, महिला ने क्यों कहा- तालिबान जंगली जानवरों से भी बदतर

3- 8 तस्वीरें बताती हैं इंसान नहीं राक्षस हैं तालिबानीः किसी की नाक काटी-किसी की आंख निकाल ली

4- ये कर रहा तालिबान: लड़कियों को ताबूत में बंद कर भेज रहा दूसरे देश, खराब खाना बनाने पर जिंदा जला दिया

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: विजय चौक पर सुश्री सुप्रिया श्रीनेत द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
फूटा भाजपा सांसद प्रताप सारंगी का सिर, Rahul Gandhi पर लगा गंभीर आरोप । Pratap Sarangi
LIVE 🔴: फूटा भाजपा सांसद प्रताप सारंगी का सिर, Rahul Gandhi पर लगा गंभीर आरोप
Mumbai Boat Accident: हादसे में बचे लोगों ने किया चौंकाने वाला खुलासा । Ferry Capsize
LIVE 🔴: Day 3 | उत्तर प्रदेश विधान सभा शीतकालीन सत्र 2024 |