दीवार पर चढ़ रहा था सांप, यूजर बोला- नोकिया मोबाइल के गेम की याद आ गई, जानिए इस Snake से जुड़ी खास बात

सोशल मीडिया पर सोनोरन माउंटेन किंग स्नेक का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे एरिजोना के नेशनल पार्क के कर्मचारियों ने पार्क के फेसबुक पेज पर पोस्ट किया है। इसमें यह सांप दीवारों पर ईंटों के बीच खाली जगह में चढ़ने की कोशिश करता दिख रहा है।

Asianet News Hindi | Published : Oct 6, 2022 5:14 AM IST

 ट्रेंडिंग डेस्क। सांप का नाम सुनकर अच्छे-अच्छे लोगों के हाथ-पांव फूल जाते हैं, जबकि कुछ लोग इसे देख लें, तो उनकी हालत खराब हो जाती है। हालांकि, सभी सांप जहरीले नहीं होते बल्कि, उनकी कुछ प्रजातियां ही जहरीली होती हैं। ऐसे में सभी सांप से डरना या उनसे भागना सही नहीं है। वहीं, सोशल मीडिया पर सांप के बहुत से वीडियो और फोटो हर रोज अपलोड होते हैं, जो कुछ ही पल में वायरल हो जाते हैं। 

ऐसा ही एक वीडियो अमरीका के एरिजोना स्थित कोरोनाडो नेशनल पार्क का वायरल हो रहा है। ब्लॉगिंग साइट फेसबुक पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक सोनोरन माउंटेन किंग्स स्नेक के दीवार पर चढ़ने का वीडियो सामने आया है। यह वीडियो नेशनल गार्डन सर्विस के कर्मचारियों ने शेयर किया है। वायरल हो रहे इस क्लिप में सांप को ईंट की दीवार पर चढ़ते हुए दिखाया गया है। 

Latest Videos

यह शानदार पतला और लंबा सांप अपने रंगीन शरीर को ईंटों के बीच खाली जगह के जरिए फिट करने की कोशिश करता दिख रहा है। पार्क के फेसबुक पेज पर पोस्ट किए गए इसके कैप्शन के मुताबिक, आप कभी नहीं जानते कि पर्यटकों को क्या देखने को  मिल जाए। इस सोनोरन माउंटेन किंग स्नेक, जिसका वैज्ञानिक नाम लैंप्रोपेल्टिस पाइरोमेलाना है, ने कमरे की एडोब दीवार पर चढ़ने के कौशल  का प्रदर्शन किया। 

लगभग साढ़े तीन फुट तक होती है लंबाई 
बता दें कि सोनोरन माउंटेन किंग स्नेक मध्यम आकार के सांप होते हैं। इनके शरीर पर लाल और काले तथा सफेद क्रॉसबैंड होते हैं। इंटरनेट यूजर्स इस सांप के दीवार पर चढ़ने  के करतब से बहुत प्रभावित है। बहुत से यूजर्स ने कमेंट बॉक्स में यह भी लिखा कि इसने नोकिया मोबाइल के सांप वाले खेल की याद दिला दी है। एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा, मुझे लगता है कि इसके लिए टेट्रिस थीम म्यूजिक की जरूरत नहीं है। दूसरे यूजर ने लिखा, मैं अपने नोकिया मोबाइल पर यह गेम खेलता था। हालांकि, इसकी तरह उसमें ग्रॉफिक्स इतने  अच्छे नहीं थे। तीसरे यूजर ने लिखा, वाह, यह सुंदर सांप है और इसकी दिलचस्प चढ़ाई और भी रोमांचक है। यह एक राजा सांप की तरह दिख रहा है। सोनोरन माउंटेन किंग्स स्नेक एरिजोना के मध्य और दक्षिण पूर्वी पर्वतीय क्षेत्रों में पाए जाते हैं। किंग स्नेक एक छोटी, पतली प्रजाति का सांप होता है, जो वयस्क होने पर लगभग 42 इंच के आकार तक पहुंच जाता है। इस सांप के शरीर पर सफेद या पीले सफेद रंग के के  41 से अधिक रिंग में पतले काले और चौड़े लाल वर्ग होते हैं। यह अपना ज्यादातर समय पहाड़ों पर चट्टानों के नीचे या चट्टानों की दरारों में छिपकर बिताते हैं। 

खबरें और भी हैं..

शर्मनाक: हिंदू महासभा के दुर्गा पंडाल में महात्मा गांधी को दिखाया गया महिषासुर, बवाल मचा तो दर्ज हुआ केस

10 फोटो में देखिए देशभर में इस बार कैसा बनाया गया रावण, किसी की मूंछ है गजब तो कोई ऐसे हंस रहा जैसे..

Share this article
click me!

Latest Videos

जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts