स्पीड बोट पर फोटो खिंचवा रही थी महिला, तभी हो गया हादसा, देखें Viral Video

Published : Apr 13, 2023, 06:56 PM IST
speed boat accident

सार

तेज लहरों की वजह से सामने से आ रही स्पीड बोट का चालक उसे कंट्रोल नहीं कर पाता और बोट सीधे महिला की बोट से टकराते ही कई फीट उछल जाती है।

वायरल डेस्क. नजर हटी, दुर्घटना घटी…सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो देखकर आप भी यही कहेंगे। दरअसल, एक महिला समुद्र किनारे स्पीड बोट पर फोटो खिंचवाने में इतनी खो जाती है कि उसे सामने से आ रही एक तेज रफ्तार स्पीड बोट नजर नहीं आती और तभी दोनों स्पीड बोट की जोरदार टक्कर होती है।

हवा में उछली स्पीड बोट

तेज लहरों की वजह से सामने से आ रही स्पीड बोट का चालक उसे कंट्रोल नहीं कर पाता और बोट सीधे महिला की बोट से टकराते ही कई फीट उछल जाती है। आगे क्या हुआ, ये इस वीडियो में नहीं है। इस वीडियो को @NoContextHumans नाम के पेज से शेयर किया गया है जिसे 31 लाख बार देखा जा चुका है। देखें वीडियो…

 

 

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…

PREV

Recommended Stories

कौन थे Devesh Mistry जिनके निधन से डिजिटल वर्ल्ड में शोक की लहर
उम्मीद से थोड़ा जल्दी घर आ गई पत्नी, Video में देखें इसके बाद कैसे 'स्पाइडर गर्ल' बन गई प्रेमिका