हद है...स्टेज-4 कैंसर से जूझ रही महिला को मैनेजर ने किया मेल, अगर आप फिट हैं तो काम पर आइए

मैनेजर की ओर से कैंसर पीड़ित महिला को भेजे गए ईमेल को पढ़कर नेटिज़न काफी उग्र कमेंट कर रहे हैं।

Dheerendra Gopal | Published : Apr 13, 2024 1:11 PM IST / Updated: Apr 16 2024, 03:10 PM IST

Manager email to stage 4 cancer patient: एक कॉरपोरेट कंपनी ने अपने महिला एम्पलाई के साथ असंवेदनशीलता की सारी हदें पार कर दी। स्टेज-4 कैंसर से जूझ रही एक महिला को कंपनी के बॉस ने काम पर वापस लौटने के लिए मेल किया है। कंपनी और बॉस ने असंवेदनशीलता की सारी हदें पार करते हुए महिला को काम पर लौटने का मेल किया तो वह इंटरनेट पर वायरल हो गया। नेटिज़न कंपनी की इस असंवेदनशीलता को लेकर खूब भड़ास निकाल रहे हैं।

दरअसल, Reddit पर एक कॉलेज स्टूडेंट ने अपनी आईडी @disneydoll96 से एक ईमेल पोस्ट किया है। यह ईमेल, उनकी 50 वर्षीय मां को उसके बॉस ने भेजा है। कंपनी के मैनेजर ने स्टूडेंट की मां को काम पर लौटने के लिए मेल किया है। छात्रा ने बताया कि उसकी मां पिछले 18 महीनों से स्टेज 4 के कैंसर से लड़ रही हैं। कंपनी को इस बारे में पता है लेकिन इन सबके बावजूद वह लोग उसे ऑफिस आने के लिए लगातार दबाव बना रहे हैं।

छात्रा ने अपनी मां के बॉस का ईमेल भी स्क्रीनशॉट के रूप में साझा किया है। लेटर में साफ-साफ लिखा गया है कि वह अपनी ऑन्कोलॉजिस्ट से एक लेटर लें जिसमें उनके काम पर लौटने के लिए फिटनेस की जानकारी हो। युवती ने बताया कि ईमेल भेजने के अगले दिन उनकी मां को ऑफिस में मीटिंग अटेंड करने के लिए बुलाया गया।

आयरलैंड की युवती ने बताया कि उसकी मां एक शॉप सर्वेयर है। उम्मीद है वह बीमारी से ठीक होकर जल्द काम पर लौटे क्योंकि पूरा परिवार वित्तीय किल्लत से जूझ रहा है। युवती के पिता नहीं हैं ऐसे में मां ही एकमात्र कमाऊ सदस्य है। वह स्वयं कॉलेज खत्म होने का इंतजार कर रही है।

कंपनी का भेजा गया ईमेल वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर  कमेंट की बाढ़ सी आ गई है। हर कोई कंपनी की असंवेदनशीलता को लेकर भड़ास निकाल रहा है। 

यह भी पढ़ें:

बॉर्नविटा सहित सभी ड्रिक्स और बीवरेज को हेल्थ ड्रिक्स कैटेगरी से हटाया गया, जानिए क्यों लिया गया यह फैसला

Share this article
click me!