द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, तालिबानी बुलेटप्रूफ जैकेट और हेलमेट पहने हुए एम-4 और एम-16 असॉल्ट राइफल लिए नजर आए।
काबुल. तालिबान ने एक प्रोपगेंडा वीडियो में अमेरिका का मजाक उड़ाया है। वीडियो में तालिबानी लड़ाके अमेरिकी सेना की वर्दी और गियर पहने हुए दिखाई दे रहे हैं। उनके हाथ में अमेरिका में बनी असॉल्ट राइफल भी दिखाई दे रही है।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो को देखकर लगता है कि अफगानिस्तान में के लिए दी गई अमेरिकी हथियार तालिबान के हाथ लग चुके हैं।
तालिबानी बुलेटप्रूफ जैकेट पहने नजर आए
द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, तालिबानी बुलेटप्रूफ जैकेट और हेलमेट पहने हुए एम-4 और एम-16 असॉल्ट राइफल लिए नजर आए। तालिबान ने 15 अगस्त को काबुल सहित लगभग पूरे अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया।
तालिबान ने हथियारों पर किया कब्जा
तालिबानी लड़ाकों ने आसानी से अफगानी सेना को हरा दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तालिबान ने अरबों डॉलर के अमेरिकी हथियारों को अपने कब्जे में ले लिया है। एक अमेरिकी अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर रॉयटर्स को बताया, जो कुछ भी नष्ट नहीं हुआ है वह अब तालिबान का है।
सरकार चलाने में हक्कानी नेटवर्क का दखल
काबुल में सरकार के गठन में हक्कानी नेटवर्क का दखल हो सकता है। शुक्रवार को तालिबान से अलग हुए हक्कानी नेटवर्क के खलील हक्कानी को काबुल में देखा गया। वह एम - 4 राइफल पकड़े हुए एक मस्जिद में उपदेश दे रहा था।
ये भी पढ़ें...
5- प्लेन, गन, नाइट विजन गॉगल्स...तालिबान के हाथ लगे अमेरिका के ऐसे हथियार, जो मचा सकते हैं तबाही