भगवान न करें यहां कोई आए...तालिबान ने जारी किया प्रोपगेंडा वीडियो, कहा- यहां जानवरों जैसा सलूक करते थे

Published : Aug 26, 2021, 05:23 PM IST
भगवान न करें यहां कोई आए...तालिबान ने जारी किया प्रोपगेंडा वीडियो, कहा- यहां जानवरों जैसा सलूक करते थे

सार

बगराम एयरफील्ड अफगानिस्तान में अमेरिकी ऑपरेशन्स का सेंटर था। 9/11 के बाद अल कायदा के आतंकवादियों से पूछताछ के लिए इस्तेमाल किया गया था।

काबुल. अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद तालिबान लगातार प्रोपगेंडा वीडियो जारी कर रहा है। हाल ही में उसने एक वीडियो जारी कर एक जेल को दिखाया। उसने कहा कि ये वही अमेरिकी जेल है जहां पर तालिबानी लड़ाकों को प्रताड़ित किया जाता था। 

खून से सनी हुई जेल का वीडियो
बगराम में शूट किए गए इस प्रोपगेंडा वीडियो में एक व्यक्ति कुछ जगहें दिखाता है। वहां कुछ खून भी दिखता है। 

बगराम एयरफील्ड अफगानिस्तान में अमेरिकी ऑपरेशन्स का सेंटर था। 9/11 के बाद अल कायदा के आतंकवादियों से पूछताछ के लिए इस्तेमाल किया गया था। अमेरिकी सेना पर काबुल से 40 मील की दूरी पर गुप्त जेल में कैदियों को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया है। 

तालिबान ने उस जेल का दौरा किया
द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक, तालिबान ने अब उस जेल का दौरा किया है और पूर्व अमेरिकी कैदी होने का दावा करने वाले लोगों का वीडियो शेयर किया। वीडियो में पूर्व कैदी होने का दावा करने वाले एक व्यक्ति ने कहा, भगवान न करे कि यहां किसी को यातना दी जाए। कई लोगों ने यहां समय बिताया और कुछ कैदी महीनों तक रहे।

साल 2002 में बगराम में कथित तौर पर दो लोगों की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी। परिवारों ने जाने के बाद उन्होंने अपने रिश्तेदारों से कभी नहीं देखा। अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई ने एक बार इस जेल को तालिबान बनाने वाली फैक्ट्री बताया था। इसे स्थानीय लोगों के कंट्रोल में देने की बात कही थी।

ये भी पढ़ें..

1- गर्लफ्रेंड से संबंध बनाने के दौरान ब्वॉयफ्रेंड ने प्राइवेट पार्ट को ग्लू से क्यों चिपकाया, मौके पर ही मौत

2- घसीटकर पहाड़ पर ले गए, पीटा-नाक कान काट दिए, फिर पति ने चेहरा कुचला, कहानी जिसने दुनिया को झकझोरा था...

3- लाशों का रहस्य: पत्नी की कैंसर से मौत के बाद घर की सफाई कर रहा था पति, तभी एक के बाद एक तीन लाशें मिली

4- जहर थूकने वाले कोबरा ने लिया दिल दहला देने वाला बदला, सिर कटने के 20 मिनट बाद भी दुश्मन को दी मौत

5- चेहरे पर दिए इतने घाव कि दिखाना भी मुश्किल, जानें इस मासूम की इतनी क्रूर हत्या क्यों की गई?

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

मासूम जान का भी ख्याल ना आया! स्पोर्ट्स कार पर बच्चे के साथ स्टंट-WATCH VIDEO
ऑस्ट्रेलिया में भारतीय ड्राइवर ने सिर्फ 10 घंटे में की गजब की कमाई, खुद बताया-WATCH