बगराम एयरफील्ड अफगानिस्तान में अमेरिकी ऑपरेशन्स का सेंटर था। 9/11 के बाद अल कायदा के आतंकवादियों से पूछताछ के लिए इस्तेमाल किया गया था।
काबुल. अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद तालिबान लगातार प्रोपगेंडा वीडियो जारी कर रहा है। हाल ही में उसने एक वीडियो जारी कर एक जेल को दिखाया। उसने कहा कि ये वही अमेरिकी जेल है जहां पर तालिबानी लड़ाकों को प्रताड़ित किया जाता था।
खून से सनी हुई जेल का वीडियो
बगराम में शूट किए गए इस प्रोपगेंडा वीडियो में एक व्यक्ति कुछ जगहें दिखाता है। वहां कुछ खून भी दिखता है।
बगराम एयरफील्ड अफगानिस्तान में अमेरिकी ऑपरेशन्स का सेंटर था। 9/11 के बाद अल कायदा के आतंकवादियों से पूछताछ के लिए इस्तेमाल किया गया था। अमेरिकी सेना पर काबुल से 40 मील की दूरी पर गुप्त जेल में कैदियों को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया है।
तालिबान ने उस जेल का दौरा किया
द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक, तालिबान ने अब उस जेल का दौरा किया है और पूर्व अमेरिकी कैदी होने का दावा करने वाले लोगों का वीडियो शेयर किया। वीडियो में पूर्व कैदी होने का दावा करने वाले एक व्यक्ति ने कहा, भगवान न करे कि यहां किसी को यातना दी जाए। कई लोगों ने यहां समय बिताया और कुछ कैदी महीनों तक रहे।
साल 2002 में बगराम में कथित तौर पर दो लोगों की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी। परिवारों ने जाने के बाद उन्होंने अपने रिश्तेदारों से कभी नहीं देखा। अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई ने एक बार इस जेल को तालिबान बनाने वाली फैक्ट्री बताया था। इसे स्थानीय लोगों के कंट्रोल में देने की बात कही थी।
ये भी पढ़ें..
4- जहर थूकने वाले कोबरा ने लिया दिल दहला देने वाला बदला, सिर कटने के 20 मिनट बाद भी दुश्मन को दी मौत
5- चेहरे पर दिए इतने घाव कि दिखाना भी मुश्किल, जानें इस मासूम की इतनी क्रूर हत्या क्यों की गई?