महिला पत्रकार ने कहा- नहीं भागी तो मार देंगे, ऐसे देश की कहानी, जहां गरीबी की खबर दिखा रहे पत्रकार पर गन तानी

काबुल एयरपोर्ट पर वाहिदा फैजी नाम की पत्रकार ने अपना डर बतााय। उन्होंने बीबीसी से बात की और कहा, मैं यहां से जा रही हूं। कभी भी वापस नहीं आऊंगी।

काबुल. किसी भी देश को लोकतांत्रिक बनाए रखने में पत्रकारिता की अहम भूमिका होती है। लेकिन जहां पर रिपोर्टिंग के दौरान ही पत्रकार पर गन तान दी जाए। महिला पत्रकार कहे कि तालिबान को पता है कि मैं कौन हूं। उन्होंने अगर मुझे खोज लिया तो मार डालेंगे। सोचिए। ऐसे देश का क्या होगा? ऐसे अफगानिस्तान का क्या होगा? ऐसे में इस देश के भविष्य की कल्पना करना मुश्किल काम नहीं है।  

"मैं अफगानिस्तान वापस कभी नहीं आऊंगी"
काबुल एयरपोर्ट पर वाहिदा फैजी नाम की पत्रकार ने अपना डर बतााय। उन्होंने बीबीसी से बात की और कहा, मैं यहां से जा रही हूं। कभी भी वापस नहीं आऊंगी। मैं अपने देश से प्यार करती हूं, लेकिन मैं यहां नहीं रह सकती। तालिबान शासन से बचने की कोशिश में हर दिन हजारों अफगान काबुल एयरपोर्ट पर कांटेदार दरवाजे के बाहर खड़े हैं। 

Latest Videos

वहीदा फैज़ी ने कहा, वे जानते हैं कि मैं कौन हूं और मैं क्या करती हूं। वे मुझे मार डालेंगे। मैं कभी भी अफगानिस्तान नहीं लौटूंगी। अगर वे मुझे ढूंढ लेंगे तो मुझे मार डालेंगे। मुझे पता है कि वे मुझे मार डालेंगे।

गरीबी बेरोजगारी दिखाने वाला पत्रकार पिटा
टोलो न्यूज में काम करने वाले एक अफगान रिपोर्टर जियार याद और उनके कैमरामैन को काबुल में तालिबान ने पिटा। उस वक्त ने शहर में घूमकर लोगों का हाल जान रहे थे। रिपोर्टिंग कर रहे थे। टोलो न्यूज ने बताया कि जियार याद और उनके कैमरामैन को तालिबान लड़ाकों ने पीटा था। उनके रिपोर्टर काबुल में गरीबी और बेरोजगारी के स्थानीय मुद्दों के बारे में रिपोर्ट कर रहे थे।

रिपोर्टर जियार याद ने खुद ट्वीट कर बताया,  काबुल के न्यू सिटी में तालिबान ने मुझे पीटा। मेरा मोबाइल फोन भी छीन लिया। कुछ लोगों ने मेरी मौत की खबर कुछ लोगों ने फैलाई है जो झूठी है।  

कई पत्रकारों की हो चुकी है मौत 
अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद कई पत्रकारों की मौत हो चुकी है, जिनमें कई स्थानीय पत्रकार भी शामिल हैं। जुलाई में तालिबान ने भारतीय फोटो जर्नलिस्ट दानिश सिद्दीकी की हत्या कर दी थी। 

तालिबान ने काबुल पर कब्जा करने के बाद से पिछले कुछ हफ्तों में पत्रकारों और उनके रिश्तेदारों के घरों पर छापेमारी की है। तालिबान ने जर्मन मीडिया संगठन डॉयचे वेले (DW) के लिए काम करने वाले एक रिपोर्टर के परिवार के एक सदस्य की भी हत्या कर दी है।

ये भी पढ़ें..

1- गर्लफ्रेंड से संबंध बनाने के दौरान ब्वॉयफ्रेंड ने प्राइवेट पार्ट को ग्लू से क्यों चिपकाया, मौके पर ही मौत

2- घसीटकर पहाड़ पर ले गए, पीटा-नाक कान काट दिए, फिर पति ने चेहरा कुचला, कहानी जिसने दुनिया को झकझोरा था...

3- लाशों का रहस्य: पत्नी की कैंसर से मौत के बाद घर की सफाई कर रहा था पति, तभी एक के बाद एक तीन लाशें मिली

4- जहर थूकने वाले कोबरा ने लिया दिल दहला देने वाला बदला, सिर कटने के 20 मिनट बाद भी दुश्मन को दी मौत

5- चेहरे पर दिए इतने घाव कि दिखाना भी मुश्किल, जानें इस मासूम की इतनी क्रूर हत्या क्यों की गई?

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: पेड़ों पर क्या गजब कलाकारी कर डाली, देखकर दिल बाग-बाग हो गया...
लहराती सूर्य ध्वजा के साथ महाकुंभ 2025 में आनंद अखाड़े का दिव्य प्रवेश #shorts #mahakumbh2025
जब कोर्ट रूम में पहुंच गए 'बजरंगबली', देखिए क्या हुआ... #shorts #viralvideo
प्रयागराज महाकुंभ 2025: संगम में सुरक्षा का अभेद कवच
'सरकार को उखाड़ फेंकना है' जेल जाने से पहले प्रशांत किशोर ने भरी हुंकार । Bihar । Prashant Kishor