छोरियों के साथ कमर मटका रहे थे ताऊ, ताई ने लाठी लेकर खदेड़ा, वीडियो देखकर नहीं रुकेगी हंसी

Published : May 09, 2022, 01:30 PM IST
छोरियों के साथ कमर मटका रहे थे ताऊ, ताई ने लाठी लेकर खदेड़ा, वीडियो देखकर नहीं रुकेगी हंसी

सार

इंटरनेट पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल (Viral Video) हो गया है, जिसमें बारात में युवाओं के साथ के  बुजुर्ग को भी मस्ती सूझ गई, इसके बाद तो उन्होंने जमकर नाचने की कसर पूरी की है। ये वीडियो जबरदस्त तरीके से वायरल हो गया है। 

ट्रेडिंग डेस्क। भारत में  शादियों का सीजन जोर पकड़ रहा है। इंडियन वैडिंग तो पूरी दुनिया में मशहूर है। ग्रामीण इलाकों में तो कई-कई दिन शादियां चलती रहती हैं। इस दौरान देवर-भाभी,ननद-भाभी के रिश्तों में खूब हंसी-मजाक, मस्ती का दौर चलता हैं। ये वो मौका होताहै जब रिश्तों की सुगंध देखने को मिलती है। घर में बच्चे, जवान-बुजुर्ग सभी एक रंग में रंगे नजर आते हैं। 

भारतीय शादियों में होता है जमकर नाचगाना

भारतीय शादियों में कई रस्मों-रिवाज निभाए जाते हैं। शादी के दिन से महीनों पहले से घर पर माहौल शादीवाला बन जाता है। इसके बाद जब चब कोई रस्म निभाई जाती हैं,उसमें नाच-गाना तो होता ही है। शादी वाले घर में जैसे-जैसे विवाह का दिन नजदीक आता है, चहल-पहल बढ़ जाती है। हर व्यक्ति अपनी खुशी का इजहार करता नजर आता है।  खुशी का ऐसा माहौल होता है कि सब उसमें डूब नजर आते हैं।

ताऊ ने लगाए जमकर ठुमके
शादी वाले घर में बारात प्रस्थान से लेकरलड़की वालों के घर तक पहुंचने तक गीत-संगीत का दौर चलता रहता है। लोग अपनी खुशी का इजाहर करने के लिए सड़कों पर  नाच-गाना शुरु कर देते हैं। बारात में तो ऐसा माहौल होता ही है। शादियों में डीजे  नाच-गाना आम हो गया है। बाराती तो इसमें झूक नाचते हैं। सोशल मीडिया पर ऐसे  वीडियो की भरमार है, जहां पर  लोग शादियों में जमकर ठुमके लगाते दिखते हैं। इंटरनेट पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल (Viral Video) हो गया है, जिसमें बारात में युवाओं के साथ के  बुजुर्ग को भी मस्ती सूझ गई, इसके बाद तो उन्होंने जमकर नाचने की कसर पूरी की है। ये वीडियो जबरदस्त तरीके से वायरल हो गया है। 

 

बुजुर्ग की मस्ती पत्नी को नहीं आई पसंद

बुजुर्ग को  ठुमका लगाते देख उनकी बुजुर्ग पत्नी का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है, इसके बाद तो वो ताऊ को लाठी लेकर ऐशा खदेड़तती हैं कि बुजुर्ग को याहा से निकलने की दो-तीन पड़ जाती है। वीडियो के मुताबिक कुछ लड़के मस्ती में डांस कर रहे हैं, इस दौरान एक बुजुर्ग बी मस्ती करने पहुंच जाते हैं. वह एकदम मस्ती में ठुमका लगा रहे होते हैं, लेकिन अचानक ही भागने लगते हैं. पहले तो समझ में नहीं आता कि आखिर माजरा क्या है, इसके बाद बुजुर्ग महिला लाठी लेकर पहुंचती है, रंग में भंग पड़ जाता है। इस वीडियो पर जमकर कॉमेन्ट किए जा रहे हैं। वीडियो देखकर तो लोग यही कह रहे हैं कि घर कोई भी हो चलती तो बस पत्नी की ही है। । 

ये भी पढ़ें

प्रियंका चोपड़ा लाडली संग मना रही First Mother's Day, प्रिटी जिंटा-भारती सिंह के लिए भी है ये दिन खास

नम्रता मल्ला का नया फोटोशूट देख उड़े होश, भोजपुरी क्वीन की अदाओं को देख आंहें भर रहे फैन्स, PHOTOS

करीना-करिश्मा से ऐश्वर्या राय तक 10 PHOTOS में देखें कैसी है इन हीरोइनों की अपने बच्चों संग बॉन्डिंग

Mother's Day 2022:मलाइका अरोड़ा से श्रिया सरन तक बेहद ग्लैमरस हैं बॉलीवुड की मदर्स, देखें सुपर मॉम की फोटोज

Mothers Day 2022:काजोल से लेकर सारा अली खान तक इन सेलेब्स ने मां को किया कॉपी,देखें इनकी खूबसूरत बॉन्डिंग

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

दूसरी मंजिल पर सो रही लड़की का चुराया हार, CCTV में कैद हुआ चोर का जुगाड़
बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video