बाथरूम में फटे कपड़े-खून में सनी मिली 13 साल की लड़की, मौत से पहले बताई दरिंदे पिता की शादी वाली करतूत

Published : Sep 08, 2021, 05:54 PM IST
बाथरूम में फटे कपड़े-खून में सनी मिली 13 साल की लड़की, मौत से पहले बताई दरिंदे पिता की शादी वाली करतूत

सार

आरोपी पिता का नाम अहमत मोहम्मद ड्वाला है। वह अपनी ही 13 साल की बेटी से शादी करना चाहता था। इसके लिए उसने बेटी से बात की। लेकिन जब उसने मना कर दिया तो पिता गुस्से से लाल हो गया। 

अंकारा. पिता और बेटी की रिश्ता सबसे अलग होता है। लेकिन तुर्की में एक पिता अपनी ही बेटी के लिए दरिंदा साबित हुआ। उसने अपनी 13 साल की बेटी से जबरदस्ती शादी करनी चाही। बेटी ने मना किया तो उसकी हत्या कर दी। हत्या भी साधारण तरीके से नहीं बल्कि एक हैवान की तरह। म्यूजिक सिस्टम ऑन करके। बाथरूम में ले जाकर। जानें कैसे एक पिता ने अपनी ही बेटी को जिंदा जला दिया...

चीखने की आवाज दबाने के लिए म्यूजिक ऑन किया 
आरोपी पिता का नाम अहमत मोहम्मद ड्वाला है। वह अपनी ही 13 साल की बेटी से शादी करना चाहता था। इसके लिए उसने बेटी से बात की। लेकिन जब उसने मना कर दिया तो पिता गुस्से से लाल हो गया। उसने बेटी के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की। इसके बाद पिता ने जो किया वह डराने वाला है। बेटी की चीखने चिल्लाने की आवाज बाहर न जा पाए, इसलिए पिता ने तेज म्यूजिक ऑन कर दिया। इसके बाद हाथ-पैर डंडों से बुरी तरह से पीटा। इसके बाद उसे घसीटकर घर के बाथरूम में ले गया। इतने में भी उसका मन नहीं भरा। बेसुध बेटी बोल भी नहीं पा रही थी। उसे जिंदा जलाने की कोशिश की। इसके बाद वहां से भाग गया।

लड़की ने एंबुलेंस ड्राइवर को बताई पूरी कहानी
पड़ोसियों को कुछ गड़बड़ लगा तो उन्होंने पुलिस को फोन किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि बच्ची की हालत बहुत खराब है। उसे तुरन्त एंबुलेंस में हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां गंभीर रूप से घायल बच्ची ने एम्बुलेंस टीम को बताया कि उसके पिता ने उसे आग लगाकर मारने की कोशिश की।  हॉस्पिटल पहुंचने के तुरन्त बाद बच्ची की मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी पिता की तलाश शुरू कर दी। कुछ देर बाद आरोपी मोहम्मद ड्वाला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। हालांकि उसने पूछताछ के दौरान सभी आरोपों से इनकार कर दिया। 

पिता पर पहले से ही कई संगीन केस चल रहे हैं
पुलिस ने पड़ताल में पाया कि संदिग्ध पहले से ही अपनी बेटी से छेड़छाड़ करने वाले एक युवक की चाकू मारकर हत्या करने का आरोपी है। इतना ही नहीं, उसपर अपनी पत्नी पर उबलता पानी फेंकने का आरोप है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृतक लड़की की मां अपने नए पति के साथ लेबनान में रहती है। पुलिस ने उसकी मां को बेटी की मौत की खबर दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

ये भी पढ़ें...

1- सिर जुड़ा हुआ, एक-दूसरे को देखना भी मुश्किल, मौत को हराकर 16 घंटे में वापस आने वाली जुड़वा बहनों की कहानी

2- Shocking: मां ने अपने 3 साल के बेटे को चाकू से काट डाला, हत्या के बाद कहा- मैंने अपने बेटे की मदद नहीं की

3- 3 दिन तक पिया सड़े नाले का पानी, चींटियों ने काटकर कर दिया था अधमरा, 3 साल के बच्चे ने ऐसे दी मौत को मात

4- पत्नी प्रेग्नेंट हुई तो पति हुआ गुस्सा, कहा- पकड़ी गई तुम्हारी चोरी, ये बच्चा मेरा नहीं, क्योंकि मैं तो...

PREV

Recommended Stories

Son v/s Wife: लाखों की डिमांड किसकी होगी पूरी, वायरल तस्वीर पर नेटीजन्स ने मानी हार
गुमशुदा बच्चों को तलाशने एकदम नई तरकीब! चीनी महिला फिर क्यों किया गया ट्रोल