
ब्राजील. दुनिया में मां और बेटे का संबंध बहुत स्ट्रांग होता है, लेकिन अगर ये सुने की मां ही अपने बेटे को चाकू से गोदकर हत्या कर दें, तो क्या कहेंगे। ब्राजील में एक मां ने ऐसा ही किया है। 27 साल की मां ने अपने 3 साल के बेटे को चाकू से काट डाला। मां ने अपने बेटे की हत्या क्यों की...?
हत्या से पहले पति-पत्नी में हुआ झगड़ा
मां का नाम मिलेना आइरिस है। उसने पहले लड़के के पिता के साथ तीखी बहस की। फिर बेटे मार्कोस पाउलो विएराटो की हत्या कर दी। इतना ही नहीं, हत्या के बाद उसने माफी की भीख भी मांगी। पुलिस ने पड़ताल की तो पता चला कि उसने अपने एक्स पति से बदला लेने के लिए ऐसा किया। कोर्ट ने उसे 30 साल की जेल की सजा सुनाई।
पड़ोसियों ने बताई पूरी कहानी
घटना 11 दिसंबर 2019 की है। मिलेना ने ब्राजील के मेडिसिलेंडिया शहर में अपने बेटे मार्कोस पाउलो विएराटो की हत्या की। पड़ोसियों ने बताया कि हत्या से कुछ देर पहले पत्नी और उसके पूर्व पति के बीच तीखी बहस हुई। पत्नी ने कहा कि बेटे को मारने के बाद उसने उसी चाकू से खुद की भी जान लेने की कोशिश की। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हालांकि हत्या के बाद महिला ने अपने घावों की कुछ तस्वीरों को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपना दर्द बताया था।
हत्या के बाद महिला तुरन्त हुई गिरफ्तार
बेटे की हत्या के बाद महिला को अल्टामिरा के हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां उसकी गंभीर चोटों का इलाज किया गया। बाद में महिला ने माफी मांगते हुए एक नोट लिखा। उसने लिखा कि वह उसने अपने बेटे की मदद नहीं की।
कोर्ट ने कहा कि इस बात का कोई सबूत नहीं है कि महिला बीमार थी। अवसाद में थी। हालांकि महिला के वकील ने कहा कि हत्या का मूल कारण महिलाओं के खिलाफ घरेलू हिंसा है। हालांकि सब सुनवाई के बाद कोर्ट ने महिला को दोषी पाया और करीब 30 साल जेल की सजा सुना दी।
ये भी पढ़ें...
3- कोरोना के बाद अब नए वायरस का कहर, 24 घंटे के अंदर 12 साल का बच्चा बीमार पड़ा और मौत भी हो गई
4- पूरा चेहरा फट गया था, लगा आंख कटकर बाहर आ गई है...2 साल की बच्ची के साथ हुआ दर्दनाक हादसा
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News