
लंदन. लोग कहते हैं कि दानव जैसे टैटू बनवाने से पहले मैं सुंदर थी। अब अजनबी मुझसे डर जाते हैं। दूर भागते हैं। ये कहना है कीरस्टिन मिलिगन (Kierstyn Milligan) का। उन्होंने अपने चेहरे पर टैटू बनवाने के अलावा पियर्सिंग और ब्रेस्ट इन्प्लांट पर करीब 34 लाख रुपए खर्च कर दिए हैं। हालांकि वो जैसी दिखना चाहती हैं वैसी दिखती हैं। उन्होंने कहा कि वे अपने सपने को पूरा कर चुकी हैं।
अपना नया लुक पाने में सालों लगा दिए
कीर्स्टन मिलिगन के दिमाग में हमेशा एक तस्वीर होती थी कि वह कैसी दिखना चाहती है। उन्होंने अपने सपने को पूरा करने में सालों लगाए हैं। ये पेशे से डांसर है, लेकिन हर महीने ओनलीफैन्स पर अच्छी कमाई करती है। कीर्स्टन मिलिगन को उनके नए रूप पर बहुत अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला। लोगों ने उन्हें दानव कहा। हालांकि एक दोस्त ने कहा कि वह पहले से सुंदर दिखती है। कीर्स्टन मिलिगन ने चेहरे के टैटू, फेंग, पियर्सिंग के लिए लाखों रुपए खर्च किए हैं।
कीर्स्टन मिलिगन कहती हैं, मैं हमेशा से जानती थी कि मैं इस तरह दिखना चाहती हूं। मेरे दिमाग में ऐसी ही तस्वीर हमेशा रही है। बचपन से ही मैं ऐसी ही दिखना चाहती थी। आखिरकार मैंने इसे पूरा कर लिया। कीर्स्टन मिलिगन के टिकटॉक पर (@orylan1999) पर 690,000 से अधिक फॉलोवर्स हैं। उन्होंने कहा, पहले मैं खुद से प्यार नहीं करती थी। यहां तक कि मुझे नहीं पता था कि मैं कौन हूं। लेकिन अब मुझे लगता है कि मैं खुद को सबसे ज्यादा समझती हूं। खुद से सबसे ज्यादा प्यार करती हूं। जब कुछ लोग मेरी आंखों को देखते हैं तो वे घूरते हैं। इशारा करते हैं और कुछ नहीं कहते हैं। दूसरे मुझे बदसूरत दिखते हैं। हालांकि कुछ लोग मेरे चेहरे पर आकर कहते हैं कि वे इससे नफरत करते हैं।
Kierstyn Milligan का नया लुक
"लोग कहते हैं तुम पहले सुंदर थी"
कीर्स्टन मिलिगन के मुताबिक, लोग कहते हैं कि आप एक दानव की तरह दिखती हो। पहले बहुत सुंदर थी। आपका बचपन अच्छा नहीं रहा होगा। लेकिन मुझे ऐसे लोग भी मिलते हैं जो बहुत प्यारे हैं और कहते हैं कि वे इसे प्यार करते हैं और मेरे साथ तस्वीरें खिंचवाते हैं। इस साल की शुरुआत में मैंने अपनी आंखों पर टैटू गुदवाया।
ये भी पढ़ें...
RIP Bipin Rawat: पीएम मोदी ने कहा वे एक उत्कृष्ट सैनिक थे, अमित शाह-राजनाथ सिंह ने भी जताया दुख
Army Chopper Crash: डबल इंजन-PM Modi भी इसी में करते हैं सफर, जानें कितना एडवांस है mi 17 Helicopter
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News