
इंग्लैंड। ब्रिटेन में 88 साल की महिला के बगीचे में बीते कुछ दिनों से चौंकाने वाली घटनाएं हो रही थी, जिससे वह बेहद डरी हुई है। दरअसल, इस महिला के बगीचे में रोज मरे हुए इंसानों के अवशेष मिलते। वह यह नहीं समझ पा रही थी कि ऐसा क्यों हो रहा है और यह कौन कर रहा है। हालांकि, पुलिस ने इस गुत्थी को सुलझाने का दावा किया है।
पुलिस का दावा है कि महिला के बगीचे में मरे हुए इंसानों के अंग एक बेजर यानी रीछ छोड़कर जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ब्रिटेन के डुडले में रहने वाली महिला के घर के पीछे कब्रिस्तान है। एनी मैथर्स नाम की 88 साल की इस महिला ने पुलिस और चर्च में शिकायत की उसके बगीचे में रोज रात में कुछ आवाज होती है और सुबह मानव अंग मिलते हैं। पुलिस ने जांच की तो सामने आया कि रीछ पास के कब्रिस्तान से कब्रों को खोदता है और वहां से मानव अंग लाकर यहां छोड़ जाता है।
महिला ने खिड़की से देखा तो अंधेरे में अजीब सी आकृति बगीचे में दिखी
पुलिस को बगीचे से अब तक मादा कंकाल के अंग और खोपड़ियां बरामद की हैं। इसके अलावा, बापिस्ट चर्च ने भी अपने स्तर पर इसकी खोज की, तो उन्हें भी यही समस्या दिखी। अधिकारियों का मानना है कि चर्च का दरवाजा जब खुला रहा होगा, तब यह रीछ अंदर घुस गया होगा और फिर वहां से लाकर दीवार के सहारे महिला के बगीचे में आता होगा। महिला ने बताया कि पहली बार जब रात में हलचल हुई और सुबह मानव अंग देखे तो अपनी बेटी को इसके बारे में बताया। बाद में अगली रात फिर ऐसा ही हुआ, तब खिड़की से देखा तो कुछ अजीब सी आकृति बगीचे में दिखी।
ब्रिटेन में संरक्षित प्राणी है बेजर, मार नहीं सकते अधिकारी
महिला ने कहा, हमें पता नहीं था कि स्थिति कितनी खराब होने वाली है। तब से बगीचे में लगातार पैरों की हड्डियां, खोपड़ी, जबड़ा आदि मिलते रहते। ये हड्डियां उनकी हैं, जिनकी हाल ही में मौत हो गई और वे किसी के प्रियजन थे। यह बेहद खराब स्थिति हैं और मुझे कुछ ठीक नहीं लगा रहा। यह भयावह है। हालांकि, प्रशासन ने महिला को आश्वासन दिया है कि वे जल्द ही इस समस्या से उन्हें निजात दिला देंगे और फिर ऐसा कुछ नहीं होगा। उन्होंने कहा कि बेजर यानी रीछ एक संरक्षित प्राणी है, इसलिए उसे मार नहीं सकते। मगर जल्द ही उसे पकड़कर सही जगह पहुंचा दिया जाएगा।
ट्रक में भरी शराब सड़क पर गिर गई, देखिए लोगों ने पलभर में किया कुछ ऐसा...
ललित मोदी ने 11 साल पहले कराया था सुष्मिता सेन का ये बड़ा काम, तब से दोनों के बीच पक रही खिचड़ी!
बच्ची के संस्कार का वीडियो वायरल, स्मृति ईरानी से लेकर कई बड़ी शख्सियत ने की तारीफ
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News