Omicron के लक्षणों का पता चल गया, वैज्ञानिकों ने बताया- 90% संक्रमितों को शुरू में कैसी दिक्कत हुई?

Published : Dec 12, 2021, 02:30 PM ISTUpdated : Dec 12, 2021, 02:32 PM IST
Omicron के लक्षणों का पता चल गया, वैज्ञानिकों ने बताया- 90% संक्रमितों को शुरू में कैसी दिक्कत हुई?

सार

Omicron Symptoms की बात करें तो खांसी (89 प्रतिशत), थकान (65 प्रतिशत) और नाक बहना (59 प्रतिशत) तीन सबसे आम लक्षणों को देखा गया।  

ब्रिटेन. ओमीक्रोन (Omicron) को लेकर नया खुलासा हुआ है। वैज्ञानिकों ने 90% संक्रमितों (Infected) में देखे गए पहले लक्षण (Symptoms) की पहचान की है। वैज्ञानिकों ने बताया कि ओमीक्रोन वेरिएंट में सूखी खांसी और गले में चुभन जैसा लगता है। यह स्ट्रेन दूसरे वेरिएंट की तुलना में तेजी से फैलता है। लेकिन इसके लक्षण हल्के हैं।  

90 प्रतिशत में खांसी सबसे आम लक्षण है
वेल्सऑनलाइन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सेंट्रर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन ने ओमीक्रोन के लक्षण को समझने की कोशिश की। पिछले वेरिएंट की तुलना में ये स्ट्रेन तेजी से फैलता है। शुरुआती लक्षणों को लेकर सीडीसी के शोधकर्ताओं ने कुछ फाइंडिंग की है। रिपोर्ट में कहा गया है कि 90 प्रतिशत संक्रमित लोगों में खांसी सबसे आम लक्षण है।

सीडीसी के राइटर्स ने कहा, ओमीक्रोन वेरिएंट के पहले रिपोर्ट किए गए मामलों में कई हल्के लक्षण दिखे। हालांकि आगे चलकर लक्षण बदल सकते हैं। उन्होंने कहा, वैक्सीन लगवाए व्यक्तियों और कोविड से ठीक हो चुके लोगों में लक्षण हल्के होने की उम्मीद की जाएगी। सात प्रतिशत लोगों को इनफेक्शन या अज्ञात लक्षण पाए गए। 93 प्रतिशत केस में लक्षण दिखाई दिए। 

रिपोर्ट में कहीं और राइटर्स ने लिखा, ओमीक्रोन के अधिकांश संक्रमित व्यक्तियों में लक्षण हल्के होते हैं। रिपोर्ट में खांसी (89 प्रतिशत), थकान (65 प्रतिशत) और नाक बहना (59 प्रतिशत) तीन सबसे आम लक्षणों को देखा गया। सांस की तकलीफ (16 प्रतिशत), दस्त (11 प्रतिशत) और स्वाद या गंध की कमी (8 प्रतिशत) जैसे लक्षणों को सीडीसी ने लिस्ट किया।

साउथ अफ्रीका ने क्या चेतावनी दी है?
साउथ अफ्रीका के वैज्ञानिक ने चेतावनी दी है कि पहले से ही कोविड-19 से जूझ चुके लोगों में दोबारा संक्रमण होने की संभावना है। अभी ओमीक्रोन को लेकर बहुत ज्यादा स्टडी सामने नहीं आई है। इस बीच अमेरिकी स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि जहां कोरोनो वायरस का ओमीक्रोन वेरिएंट तेजी से पूरे देश में फैल रहा है, शुरुआती संकेत बताते हैं कि यह डेल्टा वेरिएंट की तुलना में कम खतरनाक है।  

ये भी पढ़ें...

मंदिर में माथा टेकने से लेकर दुश्मन को आंख दिखाने तक, देश कभी नहीं भूलेगा Bipin Rawat की ये 20 Photos

RIP Bipin Rawat: पीएम मोदी ने कहा वे एक उत्कृष्ट सैनिक थे, अमित शाह-राजनाथ सिंह ने भी जताया दुख

Eyewitness से जानिए कैसे हुआ Bipin Rawat का Helicopter Crash, सामने आई रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानी

Army Chopper Crash: डबल इंजन-PM Modi भी इसी में करते हैं सफर, जानें कितना एडवांस है mi 17 Helicopter

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

जब बर्तन में फंस गया कुत्ते का सिर, जबरदस्त वायरल हो रहा 11 सेकंड का वीडियो
आवाज कांपी-भर आईं आंखें, जब ज़ोमैटो डिलीवरी बॉय को पता चली केक की असली कहानी