
ट्रेंडिंग डेस्क: सोशल मीडिया (Social Media) एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां लोग अपनी क्रिएटिविटी दिखाने से पीछे नहीं हटते हैं और आजकल सोशल मीडिया पर कई सारे फूड ब्लॉगर (Food Blogger) तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट करते नजर आते हैं। उनमें से कुछ एक्सपेरिमेंट्स तो सफल हो जाते हैं और लोगों को पसंद भी आते हैं, लेकिन कुछ को देखकर ही सिर चकरा जाता है। कुछ ऐसा ही हाल आपका गोलगप्पे (Golgappa) का यह नया वर्जन देखकर भी होगा। दरअसल, इन दिनों इंस्टाग्राम पर फूड ब्लॉगर गोलगप्पे को लेकर तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट शेयर कर रहे हैं, जिसमें गोलगप्पा आइसक्रीम से लेकर पानी पूरी शेक तक शामिल है। तो आइए आपको भी दिखाते हैं यह शॉकिंग वीडियोज...
इंस्टाग्राम पर foodie_blest नाम से बने इस पेज पर एक वीडियो शेयर किया गया है। जिसमें एक वेंडर पानी पूरी का शेक बनाता नजर आ रहा है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से यह शख्स मिक्सी के जार में पहले कुछ गोलगप्पे डालता है उसके बाद आलू का मिश्रण, खट्टा और मीठा पानी डालकर इससे शेक बना देता है। उसके बाद सर्व करने के लिए वह ग्लास में शेक डालता है और उसमें ऊपर से कुछ गोलगप्पे तोड़ कर डालता है। फिर इसके ऊपर एक पूरी रखकर इसे सर्व करता है। इस गोलगप्पे शेक देखकर लोग इसे बनाने वाले को जमकर कोस रहे हैं।
यह भी पढ़ें: इस महिला की कहानी तो सनी लियोनी से मिलती-जुलती, मगर किस्मत उस जैसी नहीं, सच बोला तो पति को गंवानी पड़ी नौकरी
वहीं, दूसरे वायरल वीडियो में पानी पूरी की आइसक्रीम बनाता एक शख्स नजर आ रहा है। इसके लिए वह सबसे पहले बर्फ के स्लैब पर आलू से भरे चार गोल गप्पे डालता है, उसके ऊपर गोलगप्पे का पानी डालने के बाद वह आइसक्रीम डालकर उसे कुछ देर तक उसे मैश करता है। उसके बाद उसी स्लैब पर फैलाकर इसके रोल्स बनाकर सर्व कर देता है।
गोलगप्पे का यह डिफरेंट वर्जन देखकर हर कोई हैरान है। यूजर्स इसे लेकर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। किसी ने लिखा कि 'भगवान ऐसी डिश बनाने वाले को माफ नहीं करेगा।' तो एक अन्य यूजर ने लिखा कि 'यार गोल गप्पे तिखे चटपटे ही अच्छे लगते हैं गोल गप्पे के साथ ऐसा मत करो।' बता दें कि यह कोई पहली बार नहीं है इससे पहले भी कई लोग इस तरह के शॉकिंग एक्सपेरिमेंट कर चुके हैं जिसमें गुलाब जामुन भजिए से लेकर जलेबी चाट तक खूब चर्चा में रही थी।
ये भी पढ़ें- वायरल हो रहा कुत्ते और उसके मालिक का पैराग्लाइडिंग करते हुए अनोखा Video, मजेदार उड़ान ने जीता लोगों का दिल
फ्रिज में रखा खाना है खतरनाक! काटने पड़ सकते है हाथ-पैर, जानें कितने घंटे बाद खाना हो जाता है खराब
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News