
नई दिल्ली। बहुत से लोग खाने-पीने के शौकीन होते हैं। वे नए-नए स्वाद को आजमाते रहते हैं, मगर इनमें कुछ ऐसे होते हैं, जो खाने के साथ भी अजीबो-गरीब प्रयोग करते हैं, जिससे नए स्वाद ले सकें। आइए देखते हैं ऐसा ही एक नया प्रयोग और लोगों की इस नए व्यंजन पर क्या प्रतिक्रिया है।
सोशल मीडिया पर इंस्टेंट नूडल्स ब्रांड मैगी और आम के साथ नया प्रयोग दिखाया गया है। इस नए प्रयोग की कुछ यूजर्स ने सराहना की है तो कई इसे हास्यास्पद करार दे रहे हैं। इस नए प्रयोग ने इंटरनेट पर तहलका मचा रखा है। मैगी बच्चों के साथ-साथ बड़ों में भी लोकप्रिय है। हालांकि, आम के साथ इस नूडल्स का मेल लोगों के लिए पचाना मुश्किल साबित हो रहा है।
आम के स्लाइस मिलाकर परोस दी मैगी
इस अजीबो-गरीब व्यंजन का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। द ग्रेट इंडियन फूडी नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला मैजिक मसाला और पानी डालकर मैगी नूडल्स को नॉर्मल रेसिपि के तहत ही पका रही है। मगर थोड़ी देर बाद उसने जो किया, उसने सभी को चौंका दिया। दरअसल, महिला ने पक रही मैगी में मैंगो कोल्ड ड्रिंक ब्रांड स्लाइस को मिलाया और फिर आम के ताजे स्लाइस काटकर गरमागरम प्लेट में परोस दिया।
कोई इस महिला को सही सलाह तो दो
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर करीब दो लाख व्यूज मिले हैं, जबकि छह हजार से ज्यादा लोगों ने इसे पसंद किया है। हालांकि, बहुत से यूजर्स इस वीडियो को देखकर निराश भी हैं। एक यूजर ने पोस्ट पर टिप्पणी करते हुए कहा, कृपया इसमें जगह भी बताएं कि यह कहां का है, जिससे महिला तक पहुंचा जा सके और उसे सलाह दी जा सके। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, आप लोग नरक में जाएंगे। इसके अलावा एक यूजर ने लिखा, हे भगवान मेरे लिए एक अलग ग्रह खोज दीजिए।
नेस्ले ने इसे 1947 में खरीदा था
बता दें कि मैगी लोकप्रिय इंटरनेशनल ब्रांड है। यह सीज़निंग, इंस्टेंट सूप और नूडल्स के तौर पर मशहूर है। यह 1800 के दशक के अंत में स्विट्जरलैंड में शुरू हुआ था। नेस्ले ने इसे 1947 में खरीदा था। भारत के अलावा यह इंस्टेंट नूडल ब्रांड बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान, सिंगापुर, मलेशिया, पापुआ न्यू गिनी, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, नेपाल, भूटान और मालदीव में भी लोकप्रिय है।
ढाई फुट के अजीम पीएम मोदी से बोले- दिन को चैन नहीं, रात में नींद नहीं..मेरा ये काम करा दीजिए
सांप को दूध पीते तो बहुत देखा होगा, आज कांच के ग्लास में पानी पीते भी देख लीजिए
'हमारी आंटियां चोरों से कम हैं के' देखिए एक महिला ने पलक झपकते दुकान पर मोबाइल कैसे उड़ाया
बेटी को पालने के लिए मां ने 30 साल तक पुरूष बन कर काम किया, साड़ी-ब्लाउज की जगह पहने लुंगी और शर्ट
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News