18 दिन में इतने किलो वजन कम कर Bigg Boss की Ex कंटेस्टेंट ने दिखाया SEXY फिगर, लोग बोले- आग लगा दी

टीवी एक्ट्रेस और बिद बॉस 13 की प्रतिभागी रही आरती सिंह ने अपना 5 किलो वजन कम किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर बताया कि उन्होंने 18 दिन में इतना वजन कम किया है, जिससे जानने के बाद हर कोई हैरान है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी के कई सीरियलों और बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट रही आरती सिंह (Arti Singh) का शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन सामने आया, जिसे देखने के बाद लोगों को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा है। फैन्स उनके ट्रांसफॉर्मेशन को देखकर बोल रहे है उन्होंने तो आग लगा दी। आपको बता दें कि आरती ने महज 18 दिन में अपना 71.21 किलो वजन को घटाकर 68.84 किल कर लिया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर अपनी वेट लॉस जर्नी भी दिखाई है। वीडियो में वजन कम करने को लेकर डेडीकेशन देखने लायक है। उन्होंने वीडियो शेयर कर लिखा- 18 दिन, 71.21 से 66.84...अभी गिप अप नहीं करूंगी। उनके कैप्शन से यह साफ जाहिर हो रहा है कि वे अपने वजन पर अभी और काम करेंगी और वजन कम करने पर अभी और फोकस करेंगी। बता दें कि आरती कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की सगी बहन है और गोविंदा (Govinda) की भांजी है। 


आरती सिंह ने शेयर की थी पोस्ट
आरती सिंह ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था- सिर्फ अपना लक्ष्य पाने पर ही पोस्ट क्यों करनी है? कई बार जब हम हार जाते हैं लेकिन हमें तब भी पोस्ट शेयर करना चाहिए। उन्होंने आगे लिखा- ये फोटो मैंने 2 अगस्त को क्लिक की थी और सोचा था कि अपना 3 किलो वजन घटाना है लेकिन घटने की बजाए 2 किलो बढ़ गया। जब मैंने फोटो ली थी, तो वजन घटाने और सही शेप में आने के बाद इसे पोस्ट करने की सोची थी। 

Latest Videos


आरती सिंह को देख फैन्स के साथ सेलेब्स के भी उड़े होश
आरती सिंह का शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेंशन देखकर फैन्स के साथ सेलेब्स तक के होश उड़ गए है। रश्मि देसाई ने कमेंट करते हुए लिखा- तुम पर मुझे प्राउड है। पोनी प्रकाश राज ने लिखा- क्या बात है, अब मुझे सोचना पड़ा रहा है कि आखिर मैं अब अपना 5 किलो वजन कैसे कम करूंगी। वहीं, फैन्स भी आरती की तारीफ कर रहे है। एक ने लिखा- वाह आरती। एक ने लिखा- 18 दिन में 5 किलो कम वाह। एक ने लिखा आपको देखकर मोटीवेशन मिल रहा है। एक शख्स ने लिखा- आप ने 18 दिन दिन 5 किलो वजन कम कर लिया, यकीन नहीं हो रहा है। इसी तरह कुछ ने दिल और आग लगाने वाली इमोजी भी शेयर की।


टीवी एक्ट्रेस है आरती सिंह
बता दें कि आरती सिंह ने बिग बॉस में जाने से पहले कई टीवी सीरियलों में काम किया है। 37 की आरती ने अपने करियर की शुरुआत 2007 में टीवी सीरियल मायका से की थी। इसके बाद वे थोड़ा है बस थोड़े की जरूरत है, परिचय, उतरन, देवों के देव महादेव, ससुराल सिमर का, वारिस, गंगी, संतोषी मां, बड़ो बहू, उड़ान जैसे टीवी सीरियलों में काम किया। बिग बॉस के घर में उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़े ऐसे राज का खुलासा किया था, जिसे सुनने के बाद उनका भाई कृष्ण अभिषेक तक शॉक्ड रह गया था। आरती ने बताया था कि बचपन में घर के नौकर ने उनके साथ गलत काम करने की कोशिश की थी। फिलहाल, आरती के पास कोई टीवी सीरियल का ऑफर नहीं है। 

 

ये भी पढ़ें
जिम वियर में मलाइका अरोड़ा ने फ्लॉन्ट की पतली कमर, PHOTOS क्लिक करने हर किसी का मोबाइल हुआ ऑन

Brahmastra ने बॉलीवुड का बंटाधार होने से बचाया, अब दांव पर अक्षय-ऋतिक-सैफ, खेलना होगा मास्टर स्ट्रोक

BIGG BOSS के घर में जब कुत्ते-बिल्ली की तरह एक-दूसरे से भिड़ी ये 10 जोड़ियां, झगड़ने में ये शख्स रहा TOP पर

SEX है अनिल कपूर के जवां दिखने का राज, Koffee With Karan में हुआ खुलासा, सुनते ही उछल पड़े ये दोनों

KGF 2 को पछाड़ने में निकला Brahmastra का दम, ऋतिक-सलमान से भी दौड़ में आगे नहीं निकले रणबीर कपूर

चमचमाती लाल साड़ी में 'अनुपमा' ने लूटी महफिल, बहू-बेटी और बेटों संग एक फ्रेम में दिखे मिथुन चक्रवर्ती

Share this article
click me!

Latest Videos

कैसे संत बन सकता है आज का युवा? पेड़ वाले बाबा ने बताया सबसे बड़ा रहस्य । Mahakumbh 2025
1st टाइम देखें महाकुंभ 2025 में पेशवाई का विहंगम VIDEO, साधुओं का डांस
PM Modi: 'युद्ध में नहीं, बुद्ध में है भविष्य' #Shorts
महाकुंभ में साधुओं की अब तक की सबसे धांसू एंट्री, किसी फिल्म में नहीं होगी ऐसी क्लिप
Delhi Election 2025 से पहले Arvind Kejriwal ने किया सबसे बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा