Bigg Boss 15 Updates: Abhijeet Bichukale पर भड़की Neha Bhasin ने दी जूते से मारने की धमकी तो मिला ये जवाब

Published : Jan 09, 2022, 11:11 AM ISTUpdated : Jan 09, 2022, 01:35 PM IST
Bigg Boss 15 Updates: Abhijeet Bichukale पर भड़की Neha Bhasin ने दी जूते से मारने की धमकी तो मिला ये जवाब

सार

सलमान खान का विवादित शो बिग बॉस 15 जैसे-जैसे फिनाले की ओर जा रहा है वैसे-वैसे कंटेस्टेंट्स के बीच और ज्यादा झगड़े देखने को मिल रहे हैं। शो के मेकर्स ने रविवार रात प्रसारित होने वाले एपिसोड का एक प्रोमो शेयर किया है।

मुंबई. सलमान खान  (Salman Khan) का विवादित शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) जैसे-जैसे फिनाले की ओर जा रहा है वैसे-वैसे कंटेस्टेंट्स के बीच और ज्यादा झगड़े देखने को मिल रहे हैं। शो के मेकर्स ने रविवार रात प्रसारित होने वाले एपिसोड का एक प्रोमो शेयर किया है, जिसमें कंटेस्टेंट्स बिग बॉस के घर आए मेहमानों के साथ बदतीजी करते दिख रहे हैं। शो में आज रात नेहा भसीन (Neha Bhasin), कश्मीरा शाह (Kashmira Shah), दिव्या अग्रवाल, गीता कपूर (Geeta Kapoor), राहुल महाजन, देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) कंटेस्टेंट्स से बातचीत करते और सलाह देते नजर आएंगे। लेकिन प्रोमो में देखा जा सकता है गेस्ट और कंटेस्टेंट्स के बीच काफी गहमागहमी देखने को मिल रही है। नेहा भसीन तो अभिजीत बिजकुले (Abhijeet Bichukale) को जूते से मारने तक की धमकी देती नजर आ रही है। 


भड़की नेहा भसीन
रात को आने वाले एपिसोड के प्रोमो में देखा जा सकता है कि शो में गेस्ट के तौर पर पहुंची नेहा भसीन अभिजीत बिचकुले से कहती है कि पैर की जूती बोलेगा ना तो अंदर आकर जूते से मारूंगी। ये सुन अभिजीत भड़क जाते हैं और नेहा से कहते हैं- मेरी भाभी है वो टकली करेगी तुझको। ये सुनते ही सलमान खान गुस्से से अभिजीत की तरफ देखते हैं। वहीं, कश्मीरा शाह ने करण कुंद्रा की क्लास लगाई। उन्होंने करण पर निशाना साधते हुए कहा- करण कुंद्रा कितनी बदतमीजी से तेजस्वी प्रकाश से बात करता है, ये टॉप फाइव में रहने के डिजर्व नहीं करता। तेजस्वी तुम्हें अपना दिमाग लगाना चाहिए। फिर कश्मीरा गुस्से में कहता है यहीं होगा बाहर। 


सलमान खान ने लगाई करण कुंद्रा की क्लास
बीती रात के एपिसोड में सलमान खान ने करण कुंद्रा की जमकर क्लास लगाई। सलमान, तेजस्वी प्रकाश से कहते है कि अगर आपको यहां किसी से प्रॉब्लम होनी चाहिए तो वे सिर्फ करण कुंद्रा से होनी चाहिए। इसके बाद सलमान, करण की ओर रुख करते है और उनसे सवाल करते है कि आपने तेजस्वी को कई बार बोला की जाकर उमर को सॉरी बोलो। क्या कभी उमर ने आकर कहा कि आज हम तेजा के लिए खेलेंगे। ये बातें आपके दिमाग में क्यों नहीं आती कि तेजस्वी को सपोर्ट न करने का जज्बा उमर में बहुत पहले से है। वे करण से ये भी कहते है कि उमर के इरादों के बारे में वे पहले से ही जानते हैं। करण को ताना मारते हुए सलमान कहते है कि क्या ये आपकी पर्सनैलिटी में कि आप अपने चाहने के लिए स्टैंड नहीं ले पाते हैं। 

 

ये भी पढ़ें
Bhool Bhulaiyaa 2 में फिर से अपना वही किरदार दोहराएंगी Vidya Balan, डायरेक्टर ने किया कन्फर्म

तो इस एक्टर के लिए अमेरिका में अपनी फिल्म Lal Singh Chaddha की स्पेशल स्क्रीनिंनग रखेंगे Aamir Khan

Sharad Malhotra Birthday: पहले इस एक्ट्रेस से लगाया दिल और फिर दिया धोखा, लग चुके है गंभीर आरोप भी

Farah Khan Birthday: कभी मजबूरी के चलते नाचती थी सेलेब्स के पीछे, इस शख्स संग कर बैठी थी ऐसी हरकत

Farhan Akhtar Birthday:फरहान को आखिर क्यों उनकी मां ने घर से निकालने की दी थी धमकी, जानें दिलचस्प कहानी

Nanda Anniversary: 50 पार करने के बाद की थी सगाई, लेकिन 1 खौफनाक हादसे के कारण नहीं बन पाई सुहागन

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

OTT Release: दिसंबर के दूसरे हफ्ते मिलेगा एंटरटेनमेंट का डबल डोज, रिलीज होंगी 7 फिल्में-वेब सीरीज
सलमान खान ने दिया Bigg Boss 20 का हिंट, पर इस बात पर रखा सबसे बड़ा सस्पेंस