Bigg Boss 15 Updates: वापसी के साथ Rajiv Adatia कसेंगे सबकी लगाम, टिकट टू फिनाले को लेकर होगा हंगामा

Published : Jan 17, 2022, 03:32 PM IST
Bigg Boss 15 Updates: वापसी के साथ Rajiv Adatia कसेंगे सबकी लगाम, टिकट टू फिनाले को लेकर होगा हंगामा

सार

सलमान खान का विवादित शो बिग बॉस 15 इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। इसी बीच मेकर्स ने शो से जुड़ा एक नया प्रोमो कुछ मिनट पहले ही जारी किया है, जिसका प्रसारण सोमवार रात किया जाएगा। इस प्रोमो में देखा जा सकता है कि घर से बेघर हुए राजीव अदातिया की वापसी हो गई है।

मुंबई. सलमान खान (Salman Khan) का विवादित शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। आए दिन शो से जुड़ी कोई न कोई नई खबर सुनने को मिल रही है। मेकर्स भी शो को पॉपुलर बनाने के लिए नए-नए फंडे अपना रहे हैं। इसी बीच मेकर्स ने शो से जुड़ा एक नया प्रोमो कुछ मिनट पहले ही जारी किया है, जिसका प्रसारण सोमवार रात किया जाएगा। इस प्रोमो में देखा जा सकता है कि घर से बेघर हुए राजीव अदातिया (Rajiv Adatia) की वापसी हो गई है। वे काफी बिंदास अंदाज में घर में एंट्री लेते नजर आ रहे हैं। मेकर्स ने प्रोमो शेयर कर लिखा- राजीव के घर में आने से होगा खड़ा नया बवाल, क्या तेजस्वी बनेंगी सबकी टारगेट इस बार? देखिए #BiggBoss15 आज रात 10:30 बजे।


घर में एंट्री लेते ही कही ये बात
राजीव अदातिया ने काले रंग सूट-बूट में घर में एंट्री मारी। वे कहते हैं- मुझपर आरोप लगाए हैं मैं हमेशा किसी ओर के कंट्रोल में था।   अब इनकी तकदीर पर मेरा कंट्रोल होगा। टिकट टू फिनाले का अहम फैसला अब मेरे हाथ में है। राजीव इस बैक। राजीव टिकट टू फिनाले में पहुंचे वालों के रास्तों में नई मुश्किलें पैदा करेगा। इस दौरान राजीव रश्मि देसाई और शमिता शेट्टी के साथ तेजस्वी प्रकाश को लेकर बातें करते भी नजर आए। वहीं, वे राखी सावंत से कहते है कि वे उन्हें जगाने आए हैं।


फरवरी तक एक्टेंड हुआ फिनाले
खबर है कि शो को अब फरवरी तक एक्टेंड कर दिया गया है। मीडिया में आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान के शो का फिनाले अब फरवरी के आखिर में होगा। आपको बता दें कि कुछ दिनों से खबर आ रही थी शो का फिनाले 16 जनवरी को होने वाला है। फिर खबर आई कि इसे दो हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया है, लेकिन अब खबर है कि ये फरवरी तक एक्टेंड हो गया है। सोशल मीडिया पर भी ये खबर वायरल हो रही है। फिनाले की डेट आगे बढ़ती देख फैन्स जमकर कमेंट् भी कर रहे हैं। फिनाले डेट बार-बार चेंज होने से फैन्स परेशान हो गए है। एक ने कमेंट करते हुए लिखा- हमें एक्टेंशन नहीं चाहिए। एक अन्य ने लिखा- प्लीज ऐसे न करें, अब इसे और बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। एक बोला- कौन देख रहा है आई, एक काम करो सबको वापस बुलाओ जहां से स्टार्ट किया था वहीं, से री-स्टार्ट करो। एक बोला- इरीटेड क्यों कर रहो, प्लीज खत्म करो इसे। 
 

ये भी पढ़ें
न चाहते हुए भी पत्नी और सास की खातिर Akshay Kumar को मजबूरी में करना पड़ता है ये काम, होती है प्रॉब्लम

Kapil Sharma ने शराब के नशे में होनेवाली पत्नी को किया था प्रपोज, गिन्नी का जवाब सुन सन्न रह गया था कॉमेडियन

आखिर Chunky Pandey से क्यों बोलीं Farah Khan, मुझसे शादी करते तो आज 3 बच्चों के पापा हो

सुहागरात पर ही खुल गया था Akshay Kumar के सामने पत्नी Twinkle Khanna का एक सच, लगा था जोरदार झटका

अब स्क्रीन पर देखने मिलेगी Kamal Amrohi-Meena Kumari की मोहब्बत, 200 करोड़ के बजट में बनेगी फिल्म

Javed Akhtar Birthday: आखिर क्यों टूटी थी Salman Khan के पापा संग जोड़ी, साथ लिखी थी 23 हिट फिल्में

21 साल पहले Akshay Kumar से इस शर्त पर शादी को तैयार हुई थीं Twinkle Khanna, क्या जानते हैं आप

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Bigg Boss 19 Grand Finale: गौरव खन्ना ने जीता खिताब, सलमान ने दी ट्रॉफी और 50 लाख
Bigg Boss 19 Grand Finale: धर्मेंद्र को याद कर फफक पड़े सलमान खान, बताई इतनी सारी बातें