क्या इस डांस रियलिटी शो में नजर आएंगी हिना खान-निया शर्मा, अनुपमा के एक्टर को भी मिला ऑफर

Published : Jul 16, 2022, 06:50 AM ISTUpdated : Jul 16, 2022, 07:03 AM IST
क्या इस डांस रियलिटी शो में नजर आएंगी हिना खान-निया शर्मा, अनुपमा के एक्टर को भी मिला ऑफर

सार

टीवी का मोस्ट पॉपुलर डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा का नया सीजन 10 जल्द ही शुरू होने वाला है। सामने आ रही खबरों की मानें तो मेकर्स के लिए प्रतिभागियों से बातचीत कर रहे है। निया शर्मा का करीब-करीब फाइनल है तो हिना खान से चर्चा जारी है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. डांय रियलिटी शो झलक दिखला जा 10 (Jhalak Dikhhla Jaa 10) इन दिनों चर्चा में बना हुआ है। लंबे समय बाद टीवी पर लौट रहे इस शो को लेकर मेकर्स के साथ ही फैन्स भी काफी एक्साइटेड है। सामने आ रही जानकारी की मानें तो शो के कंटेस्टेंस्ट्स को लेकर मेकर्स सेलेब्स से बातचीत कर रहे है। वहीं खबर है कि इसमें हिना खान ( Hina Khan) और निया शर्मा (Nia Sharam) अपने जबरदस्त डांस मूव्स दिखाती नजक आएंगी। हिना से शो में शामिल होने के लिए बातचीत चल रही है तो निया इस शो का हिस्सा बनने के लिए तैयारी है। इसके अलावा यह जानकारी भी सामने आ रही है कि टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो अनुपमा के एक्टर पारस कलनावत (Paras Kalnawat) को शो के लिए फाइनल कर लिया गया है। आपको बता दें कि इस शो आखिरी सीजन 2017 में आया था, तभी से फैन्स इस शो की वापसी का इंतजार कर रहे थे।

पहले भी कर चुकी है रियलिटी शोज में काम
आपको बता दें कि हिना खान और निया शर्मा ने कुछ टीवी सीरियलों में अपनी अदाकारी का जलवा दिखाया है। इसके अलावा वे कुछ रियलिटी शोज में भी काम कर चुकी है। हिना खान ने जहां फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 8 और बिग बॉस 11 का हिस्सा रही है। इसलिए उन्हें रियलिटी शो में काम करने से कोई परहेज नहीं है। वहीं, आखिरी बार वे एकता कपूर के शो नागिन 5 में हाल ही में कैमियो करती नजर आई थी। बता दें कि हिना ने टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसी सीरियल से आज भी उन्हें घर-घर में पहचाना जाता है। वहीं, बात निया शर्मा की करें तो उन्हें आज भी जमाई राजा की एक्ट्रेस के नाम से पहचाना जाता है। उन्होंने नागिन 4 में लीड रोल प्ले किया था। वहीं, उन्होंने फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी के आठवें सीजन में भाग लिया था। 2020 में फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी - मेड इन इंडिया का टाइटल भी अपने नाम किया था। 


ये होंगे झलक दिखला जा 10 के जज
सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें को झलक दिखला जा सीजन 10 के जज माधुरी दीक्षित, करन जौहर और नोरा फतेही होंगे। आपको बता दें कि पहले खबर आई थी कि इस शो को काजोल जज करने वाली है। हालांकि, उन्होंने जज बनने से मना कर दिया था। हालांकि, उनके मना करने की वजह अभी तक सामने नहीं आई। रिपोर्ट्स की मानें तो शो सितंबर में शुरू होगा और इसके लिए मेकर्स जमकर तैयारी कर रहे है। 
 

ये भी पढ़ें
पहले किया अमीरों को डेट फिर की शादी, 10 एक्ट्रेसेस में से 1 ऐसी भी जिसने सहेली के पति को ही चुरा लिया

पैरों में सूजन और चलना-फिरना भी हो रहा प्रेग्नेंट सोनम कपूर के लिए मुश्किल, फिर भी पहुंच गई यहां

जानें कौन-कौन है ललित मोदी से इश्क लड़ा रही सुष्मिता सेन के परिवार में, गोद ली बेटियां हो गई इतनी बड़ी

46 साल की सुष्मिता सेन के इन बोल्ड फैसलों को जान हिल जाएगा दिमाग, दिल लगाने और तोड़ने में है माहिर

3 साल से पर्दे से गायब ऋतिक रोशन, फिर भी मेकर्स ने लगाया करोड़ों का दांव, इसलिए उठाया रिस्क

PREV

Recommended Stories

OTT Release: दिसंबर के दूसरे हफ्ते मिलेगा एंटरटेनमेंट का डबल डोज, रिलीज होंगी 7 फिल्में-वेब सीरीज
सलमान खान ने दिया Bigg Boss 20 का हिंट, पर इस बात पर रखा सबसे बड़ा सस्पेंस