कॉमेडियन कपिल शर्मा दोबारा सिल्वर स्क्रीन पर कदम रखने वाले है। रिपोर्ट्स की मानें तो वे राइटर- डायरेक्टर नंदिता दास की अगली फिल्म में नजर आएंगे, जिसमें उनका रोल भी काफी दिलचस्प होगा।
मुंबई. कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) को कौन नहीं जानता है। अपनी कॉमिक टाइमिंग की वजह से वे आज घर-घर में पहचाने जाते हैं। उनके शो द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) का हर कोई दीवाना है। वैसे, कपिल ने 1-2 फिल्मों में भी काम किया है। अब खबर है कि वे दोबारा सिल्वर स्क्रीन पर कदम रखने वाले है। रिपोर्ट्स की मानें तो वे राइटर- डायरेक्टर नंदिता दास की अगली फिल्म में नजर आएंगे, जिसमें उनका रोल भी काफी दिलचस्प होगा। इस फिल्म में वो फूड डिलीवर राइडर के रोल में नजर आएंगे। ये पहली बार होगा जब कपिल इस तरह के रोल में दिखेंगे। फिल्म में एक्ट्रेस शहाना गोस्वामी उनकी पत्नी के रोल में नजर आएंगी। सामने आ रही खबरों की मानें तो फिल्म की शूटिंग इस महीने ओडिशा के भुवनेशनर में शुरू हो सकती है।
काफी उत्साहित है कपिल शर्मा
कपिल शर्मा ने अपने नए प्रोजेक्ट के बारे में बात करते हुए कहा- मैं इस प्रोजेक्ट को लेकर उत्साहित हूं, इसलिए नहीं कि मैं फिल्म कर रहा हूं बल्कि इसलिए कि मैं नंदिता दास की फिल्म कर रहा हूं। मैंने उन्हें एक एक्टर और डायरेक्टर दोनों के रूप में देखा है। उसके पास चीजों को देखने का एक अलग ही नजरिया है। इसलिए एक एक्टर के तौर मेरा काम सिर्फ वही करना है जो वो मुझसे करने के लिए कहेंगी। उनका काम मेरे से बहुत अलग है और मुझे खुशी है कि दर्शकों को मेरा एक नया पक्ष देखने को मिलेगा।
कपिल शर्मा की बायोपिक
रिपोर्ट्स की मानें तो अब कपिल की जिंदगी को ओर करीब से जानने का मौका मिलेगा। फिल्म फुकरे (Fukrey) के डायरेक्टर मृगदीप सिंह लांबा (Mrighdeep Singh Lamba) जो इन दिनों अपनी फिल्म फुकरे 3 (Fukrey 3) पर काम कर रहे हैं, वे कपिल शर्मा की बायोपिक को डायरेक्ट करेंगे। कपिल की बायोपिक का टाइटर फनकार होगा। निर्माता महावीर जैन (Mahaveer Jain) ने घोषणा की कि ये फिल्म कॉमेडी किंग के जीवन पर होगी और इसे लाइका प्रोडक्शंस के तहत बनाया जाएगा। कपिल शर्मा को किसी परिचय की जरूरत नहीं है। वो लंबे समय से दर्शकों का दिल जीत रहे हैं।
- बता दें कि कपिल का जन्म पंजाब में हुआ था। उनका असली नाम शमशेर सिंह है। लाफ्टर चैलेंज 3 जीत कर लाइमलाइट में आए थे। लाफ्टर चैलेंज 3 को जीतने पर उन्हें 10 लाख की प्राइज मनी भी मिली थी। और कम ही लोग जानते हैं कि उन्होंने इन्हीं रुपयों से अपनी बहन की शादी की थी। कपिल ने कॉमेडी शो के अलावा दो बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है। कपिल ने किस किस को प्यार करूं और फिरंगी फिल्मों में काम किया है।
Nalini Jaywant Birthday:खूबसूरती में मधुबाला को टक्कर देती थी 50 के दशक की ये हीरोइन
Farhan Akhtar- Shibani Dandekar की मेहंदी सेरिमनी की धूम,पीले ड्रेस में पहुंचीं शबाना आजमी