घर बुलाकर टांगे दिखाने को कहा, ब्रेस्ट का साइज पूछा, अब भोजपुरी एक्ट्रेस ने खोली साजिद खान की पोल

Published : Oct 16, 2022, 09:12 AM ISTUpdated : Oct 16, 2022, 10:09 AM IST
घर बुलाकर टांगे दिखाने को कहा, ब्रेस्ट का साइज पूछा, अब भोजपुरी एक्ट्रेस ने खोली साजिद खान की पोल

सार

बिग बॉस 16 में साजिद खान को देखकर कई एक्ट्रेसेस अपनी भड़ास निकाल रही हैं और उनके गंदे और गलत कामों की पोल खोल रही हैं। इस लिस्ट में अब भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी का नाम भी जुड़ गया है। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में साजिद पर कई आरोप लगाए।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान (Salman Khan) के विवादित शो बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) के कंटेस्टेंट साजिद खान (Sajid Khan) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। मीटू के आरोपी साजिद खान को बिग बॉस में देखकर कई एक्ट्रेसेस शो के मेकर्स और होस्ट सलमान पर भी भड़ास निकाल चुकी हैं। इनका कहना है कि मीटू के आरोपी को इस तरह का प्लेटफॉर्म नहीं मिलना चाहिए। अब भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) भी खुलकर सामने आई है और उन्होंने भी साजिद पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। हाल ही में रानी ने आजतक को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि कि साजिद ने उनके साथ भी गंदी हरकत करने की कोशिश की। उन्होंने इस दौरान बताया कि साजिद ने उन्हें घर बुलाकर टांगे दिखाने को कहा था। इतना ही नहीं उन्होंने उनके ब्रेस्ट का साइज भी पूछा था। उन्होंने कहा कि बिग बॉस शो को लेकर अब उन्हें बहुत गुस्सा आता है। 


रानी चटर्जी ने खोली साजिद खान की पोल
कनिष्का सोनी, देवोलिना भट्टाचार्जी, मंदाना करीमी, ऊर्फी जावेद के बाद अब भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने साजिद खान की गंदी हरकतों की पोल खोली। हाल ही में एक इंटरव्यू में रानी ने कहा- अब उन्हें बिग बॉस शो देखते ही गुस्सा आने लगता है। हैरेसमेंट पर बात करते हुए रानी ने कहा-हिम्मतवाला फिल्म के दौरान मैंने साजिद खान की टीम से बात की थी। फिर साजिद ने मुझे कॉल करके कहा मुझे उनसे सीधे संपर्क करना था। फिर उन्होंने मुझे मिलने के लिए घर पर बुलाया और कहा कि ये एक फॉर्मल मीटिंग है, इसलिए मैं अकेले ही आऊं। उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा - मुझे लगा कि बॉलीवुड का इतना बड़ा डायरेक्टर मुझे बुला रहा है तो मैं भी अकेले ही उनके घर पहुंच गई। मुलाकात के दौरान उन्होंने कहा कि वो मुझे धोखा-धोखा गाने के लिए कास्ट करना चाहते है। चूंकि, मैंने लॉन्ग स्कर्ट पहन रखी थी तो उन्होंने मुझसे पैर दिखाने को कहा। मुझे लगा यहां ऐसा ही होता है तो मैंने अपनी स्कर्ट घुटनों तक उठाकर दिखाई। 


ब्रेस्ट का साइज भी पूछा- रानी चटर्जी
रानी चटर्जी ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा- मैं काफी डरी हुई थी। फिर उन्होंने मेरे ब्रेस्ट का साइज पूछा तो मैं और ज्यादा घबरा गई। फिर कहने लगे तुम्हारा कोई ब्वॉयफ्रेंड है या नहीं, सेक्स कितनी बार करती हो। इस तरह की बातें सुनकर मैं अनकम्फर्टेंबल फील करने लगी। फिर मैं इतनी घबरा गई कि फौरन वहां से निकल गई। रानी ने बताया कि साजिद ने उन्हें गंदे तरीके से पूछे की कोशिश भी की थी।  

 

ये भी पढ़ें
BOX OFFICE DISASTER:9 महीने में आई 15 फिल्मों से हुआ करोड़ों का घाटा, 2 ऐसी जो कमा पाई बस 10 लाख

इस साल आई 33 में से सिर्फ 5 फिल्में हुई HIT, 15 मूवी BOX OFFICE पर नहीं छू पाई 30 Cr का आंकड़ा

TOP 5 FILM जिसने वर्ल्डवाइड BOX OFFICE पर कमाए 3639 Cr, बॉलीवुड की 1 मूवी, लिस्ट से तीनों खान गायब

बॉलीवुड BOX OFFICE पर फेल पूजा हेगड़े का यहां चला जादू, दी इतनी HIT, 3 की कमाई घुमा देगी माथा

75 करोड़ की Ram Setu के लिए अक्षय कुमार ने वसूली  इतनी फीस, जैकलीन-नुरसत की रकम सुन होंगे शॉक्ड

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Bigg Boss 19 Grand Finale OTT पर कहां कितने बजे देखें, कितनी है प्राइज मनी, यहां जानिए सबकुछ
कोर्ट मैरिज के 2 महीने बाद सारा खान ने हिंदू रीति रिवाज से की दूसरी शादी, बनी 'रामायण' के लक्ष्मण की बहू