राजू श्रीवास्तव की पत्नी का बुरा हाल, सदमे में डूबी शिखा बोलीं- वे सच्चे फाइटर थे

Published : Sep 21, 2022, 05:07 PM ISTUpdated : Sep 22, 2022, 09:51 AM IST
राजू श्रीवास्तव की पत्नी का बुरा हाल, सदमे में डूबी शिखा बोलीं- वे सच्चे फाइटर थे

सार

बीच में जब एक बार राजू श्रीवास्तव की मौत की झूठी अफवाह उड़ी थी, तब भी शिखा का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था। उनकी बेटी अंतरा और बेटे आयुष्मान भी अफवाहों से आहत हुए थे और बार-बार यही कह रहे थे कि उनके पिता आईसीयू में हैं और लोग इस तरह की बातें कर रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) के निधन के बाद उनकी पत्नी शिखा श्रीवास्तव (Shikha Srivastav) का बुरा हाल है। वे एक दम टूट गई हैं। उन्होंने एक बातचीत में अपने पति के निधन पर रिएक्शन दिया। 54 साल की शिखा ने आंसू भरी आंखें लिए कहा, "मैं अभी कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं हूं। मैं अब क्या कह सकती हूं या क्या साझा कर सकती हूं।"

वे सच्चे फाइटर थे : शिखा

शिखा ने आगे कहा, "उन्होंने कड़ी फाइट की। मुझे वाकई उनके इस सब से बाहर निकलने की उम्मीद थी और मैं इसके लिए प्रार्थना भी कर रही थी।  लेकिन ऐसा नहीं हो सका।मैं बस इतना कह सकती हूं कि वे सच्चे फाइटर थे।" बता दें कि राजू और शिखा का रिश्ता सिर्फ 29 साल पुराना नहीं था, बल्कि उससे भी 12 साल पुराना था। जी हां, राजू श्रीवास्तव ने शिखा को अपना बनाने के लिए 12 साल लंबा इंतजार किया था।

1982 में पहली मुलाक़ात

राजू की शिखा से पहली मुलाक़ात 1982 में फतेहपुर में तब हुई थी, जब वे अपने भाई की शादी के लिए वहां पहुंचे थे। कहा जाता है कि पहली नजर में ही राजू शिखा को दिल दे बैठे थे और उन्होंने यह भी तय कर लिया था कि वे उनसे ही शादी करेंगे। लेकिन शिखा से अपने दिल की बात कहने से पहले वे अपने पैरों पर खड़े हो जाना चाहते थे।  मुंबई जाकर उन्होंने कुछ साल संघर्ष किया, एक घर खरीदा और फिर एक दिन शिखा को शादी के लिए प्रपोज कर दिया। 17 मई 1993 को वे शादी के बंधन में बंध गए थे।

एक दिन पहले तक सब ठीक था

राजू श्रीवास्तव 10 अगस्त से दिल्ली एम्स में भर्ती थी। हार्ट अटैक आने के बाद उन्हें वहां भर्ती कराया गया था। राजू वहां 43 दिन तक वेंटिलेटर पर रहे और बुधवार (21 सितम्बर) को उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। राजू के भतीजे कुशल श्रीवास्तव की मानें तो उनका निधन दूसरे कार्डिएक अरेस्ट से हुआ।

एक बातचीत में कुशल ने बताया, "दूसरे कार्डिएक के चलते उनका निधन हुआ। कल तक हमें पूरा भरोसा था कि वे ठीक हो जाएंगे। क्योंकि वे दो महीने से जिंदगी की जंग लड़ रहे थे।" इसी तरह राजू के भाई दीपू ने बताया, "सुबह मेरे पास फोन आया और कहा गया कि वे नहीं रहे। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण खबर है।  वे 40 दिनों से भी ज्यादा लंबे वक्त से जिंदगी के लिए संघर्ष कर रहे थे।"

और पढ़ें...

पत्नी, बेटी, बेटे के अलावा पांच भाई और एक बहन, कुछ ऐसा है राजू श्रीवास्तव का परिवार

राजू श्रीवास्तव को अटैक आने से 13 दिन पहले ही 28 साल की हुई बेटी, जानिए क्या करती है?

राजू श्रीवास्तव के आखिरी 43 दिन: कभी ब्रेन डेड होने की खबर आई तो कभी पत्नी की बातें सुन खोल ली थीं आंखें

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन, 43 दिन तक दिल्ली एम्स में लड़ी जिंदगी की जंग

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?