ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंडली में ग्रह दोष होने से व्यक्ति की परेशानियां बढ़ने लगती हैं। भाग्य का साथ नहीं मिलता है। ऐसी परिस्थिति में ग्रह दोष को खत्म करने के लिए कुछ ज्योतिष उपाय किए जाते हैं। ग्रह दोषों को दूर करने के लिए कुंडली का अध्ययन करना जरूरी होता है।
उज्जैन. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कई बार बिना कुंडली देखें ही कुछ उपाय किए जा सकते हैं। ये उपाय बहुत ही आसान हैं, जिन्हें कोई भी कर सकता है। सूर्य, चंद्रमा, गुरु, मंगल, शनि, बुध, शुक्र, राहु और केतु इन ग्रहों के प्रतिकूल होने पर ही जीवन में परेशानियां आनी शुरू होती हैं। आपकी कुंडली में जब भी इनमें से कोई ग्रह अशुभ फल देने लगे तो आगे बताए गए उपाय आप कर सकते हैं। ये उपाय इस प्रकार हैं…
सूर्य के दोष दूर करने के उपाय
1. रोज सुबह सूर्य को तांबे के लोटे से जल चढ़ाएं। पानी में कुंकुम व लाल फूल भी डालें।
2. अपने पिता की सेवा करें और माणिक रत्न किसी योग्य ज्योतिषी से पूछकर धारण करें।
चंद्रमा के दोष दूर करने के उपाय
1. कुंडली से चंद्र दोष को दूर करने के लिए हर महीने की पूर्णिमा की रात को चंद्रदेव को जल चढ़ाने से कुंडली में चंद्रमा के दोष दूर हो जाता है।
2. सफेद चीजों जैसे चावल, शक्कर, दूध आदि का दान करें। साथ ही चांदी की अंगूठी में मोती धारण करें। इससे चंद्रमा के दोष दूर होते हैं।
राहु के दोष दूर करने के उपाय
1. चांदी से नाग-नागिन का जोड़ा बनवाएं और नदी में प्रवाहित करें या शिवलिंग पर भी इसे चढ़ा सकते हैं।
2. शिवजी की पूजा करने से भी राहु से संबंधित दोष दूर होते हैं।
केतु के दोष दूर करने के उपाय
1. काला सफेद कुत्ता केतु का प्रतिनिधि माना गया है। केतु से शुभ फल पाने के लिए घर में काला सफेद कुत्ता पालना चाहिए। अगर ऐसा कुत्ता पाल नहीं सकते तो किसी कुत्ते को बेसन का लड्डू खिलाएं।
2. काला सफेद कंबल किसी जरुरतमंद को दान करने से भी केतु का अशुभ प्रभाव समाप्त हो जाता है।
शनि के दोष दूर करने के उपाय
1. प्रत्येक शनिवार को शनिदेव की पूजा करें और शनिदेव को तेल चढ़ाएं। कुष्ठ रोगियों को भोजन करवाएं और जरूरी चीजों का दान करें।
2. प्रतिदन पीपल पर जल चढ़ाएं और प्रत्येक अमावस्या तिथि पर पीपल की पूजा कर सरसों के तेल का दीपक लगाएं।
मंगल के दोष दूर करने के उपाय
1. मंगलवार को मसूर की दाल का दान करने से कुंडली से मंगल दोष खत्म होते हैं और शुभ फल मिलने लगते हैं।
2. मंगलवार को भात पूजन करवाने से मंगल दोष के अशुभ प्रभाव में कमी आने लगती है।
बुध के दोष दूर करने के उपाय
1. अगर किसी की कुंडली में बुध ग्रह से संबंधित दोष है तो हर बुधवार को गणेशजी को दूर्वा घास अर्पित करें।
2. किसी योग्य ज्योतिषी से सलाह लेकर पन्ना रत्न धारण करें।
गुरु के दोष दूर करने के उपाय
1. कुंडली से गुरु ग्रह के दोष को दूर करने के लिए हर गुरुवार को भगवान विष्णु को केले का भोग लगाएं।
2. प्रतिदिन केसर का तिलक लगाएं या पानी में केसर डालकर स्नान करें।
शुक्र के दोष दूर करने के उपाय
1. इस ग्रह से संबंधित शुभ फल पाने के लिए देवी लक्ष्मी की पूजा प्रत्येक शुक्रवार को करें।
2. हीरा रत्न धारण करें और शुक्र के मंत्रों का जाप करें।
ज्योतिषीय उपायों के बारे में ये भी पढ़ें
शनि और पितृ दोष दूर करने के लिए करें पीपल के ये आसान उपाय, इनसे हो सकता है धन लाभ भी
लाल किताब: लाइफ में बार-बार आ रही हैं परेशानियां तो करें ज्योतिष के ये आसान उपाय
किस देवी-देवता के मंत्र जाप के लिए कौन-सी माला की उपयोग करना चाहिए, जानिए
इन पंचदेवों की रोज करें पूजा, दूर होंगी परेशानियां और जीवन में बनी रहेगी खुशहाली
पुखराज का उपरत्न है सुनहला, इसे पहनने से करियर और बिजनेस में होता है फायदा