Vastu Tips: घर में नहीं टिकता पैसा या तरक्की में आ रही है परेशानी तो ध्यान रखें ये वास्तु टिप्स

वास्तु शास्त्र (Vastu) के अनुसार, घर में वास्तु दोष होने पर परिवार की तरक्की में रुकावटें आती हैं और धन भी नहीं टिकता। इसके अलावा और भी कई कामों में परेशानियां बनी रहती हैं। कई बार छोटी-छोटी बातें जो दिखने में बड़ी सामान्य होती हैं, बड़े वास्तु दोष (Vastu Dosh) कारण बन सकती हैं।

Asianet News Hindi | Published : Nov 30, 2021 3:53 PM IST

उज्जैन. इन दोषों को दूर करने के लिए कुछ आसान उपाय किए जा सकते हैं। आप वास्तु से जुडी हुई छोटी-छोटी बातें ध्यान में रखकर जीवन में सुख-समृद्धि और तरक्की प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको न तो घर में कोई तोड़-फोड़ करने की जरूरत है और न ही इसमें ज्यादा खर्च होता है। और ये उपाय बहुत आसान भी हैं। आगे जानिए वास्तु (Vastu Tips) के आसान से उपाय जिसको करने से आपका घर धन-धान्य से भरा रहेगा…

1. वास्तु शास्त्र के अनुसार नल अथवा टंकियों से अनावश्यक बहता पानी शुभ नहीं माना जाता है। वास्तु के अनुसार जिस घर में ऐसा होता है, वहां बरकत नहीं होती है। इसके अलावा बेवजह धन खर्च होता है। इसलिए ध्यान रखें कि पानी की बर्बादी न हो।
2. बृहस्पति ग्रह को सुख-समृद्धि का ग्रह माना गया है। बृहस्पति ग्रह के कमजोर होने से हमें जीवन में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। गुरु ग्रह को अनुकूल बनाने के लिए पोंछे के पानी में चुटकी भर हल्दी मिला दें। ऐसा करने से आपके कारोबार में बरकत होने लगेगी।
3. वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर की उत्तर-पूर्व या पूर्व दिशा में बैठकर खाने की व्यवस्था करना शुभ होता है। कहते हैं कि ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि आती है।  
4. यदि आपके कार्यों में बाधाएं आ रही हैं और तरक्की नहीं हो पा रही है तो घर में से कांटेदार, दूध निकलने वाले और बोनसाई पौधों को हटा दें। इनकी जगह अपने घर में छोटे हरे पौधे लगाएं इससे आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा मिलेगा,और धन का आगमन होगा।
5. अपने घर के दरवाजे और खिड़कियों को हमेशा साफ रखें क्योंकि घर में आने वाला धन का इससे सीधा संबंध है। ये साफ नहीं होने पर धन प्राप्ति के मार्ग में बाधा पहुंचती है।
6. घर में पूजा स्थान का बहुत ध्यान रखना चाहिए यदि आपके घर में दक्षिणी दीवार पर मंदिर बना हुआ है तो ऐसे में आपको धन से संबंधित भयंकर परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। घर में पूजा स्थान हमेशा ईशान कोण यानि उत्तर पूर्व में ही बनाएं।

ये वास्तु टिप्स भी पढ़ें

घर के मंदिर में ध्यान रखें ये बातें, कैसी मूर्ति की करें पूजा और किस तरह की मूर्तियां रखने से बचें

घर में हो वास्तु दोष तो भी करियर में आती है बाधाएं, ध्यान रखें ये वास्तु टिप्स

Feng shui tips: किस धातु से बनी विंड चाइम्स घर की किस दिशा में लगाना चाहिए, जानिए खास बातें

Vastu Tips: इन छोटी-छोटी बातों का रखेंगे ध्यान तो दूर होंगी परेशानियां और मिल सकती है तरक्की

वास्तु दोष निवारक यंत्र से दूर हो सकती हैं आपकी परेशानियां, जानिए इसके फायदे और खास बातें

Share this article
click me!