सार

वास्तु शास्त्र (Vastu) के अनुसार, घर के मंदिर में रोज पूजा करने से सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बना रहता है और घर में सुख-शांति आती है। लेकिन कुछ मामलों में देखने में आता है कि प्रतिदिन पूजा करने पर भी घर का वातावरण नकारात्मकता होने लगता है।
 

उज्जैन. क्या आपको पता है कि कई बार मंदिर (Temple) में भगवान की मूर्तियां रखते समय यदि कुछ बातों पर ध्यान नहीं दिया जाए तो इसके कारण आपको समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। वास्तु (Vastu) में पूजा-घर को लेकर कुछ नियम (Rules) बताए गए हैं। इन नियमों को ध्यान में रखना आवश्यक होता है। आगे जानिए पूजाघर में भगवान की मूर्तियां रखते समय किन बातों को ध्यान में रखना जरूरी होता है…

भूलकर भी न रखें खंडित मूर्ति
वास्तु शास्त्र कहता है कि मंदिर में भूलकर भी खंडित मूर्ति या तस्वीर नहीं रखनी चाहिए। खंडित मूर्ति या तस्वीर होने से पूजा करते समय हमारा ध्यान बार-बार उस ओर जाता है और हम पूजा में पूरा ध्यान नहीं लगा पाते हैं, जिसकी वजह से हमें पूजा का पूर्ण फल प्राप्त नहीं होता है।

इस मुद्रा में न रखें भगवान की मूर्ति
वास्तु कहता है कि कभी भी घर के मंदिर में देवी-देवताओं की ऐसी तस्वीरें या मूर्ति नहीं रखनी चाहिए, जिसमें वे क्रोधित या रौद्र मुद्रा में हों। घर में हमेशा भगवान की सौम्य और आशीर्वाद मुद्रा की मूर्तियां रखनी चाहिए। इस तरह की मूर्तियां रखने से सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ता है और आपके घर में सुख-शांति आती है।

एक साथ न लगाएं दो या तीन मूर्तियां
वास्तु कहता है कि पूजा घर में एक ही देवी या देवता की एक से अधिक मूर्तियां नहीं लगानी चाहिए। यदि भगवान गणेश की दो प्रतिमाएं घर में हो तो उन्हें अलग-अलग स्थानों जैसे एक द्वार पर तो एक पूजा घर में लगाई जा सकती है। इसके साथ ही इस बात का ध्यान भी रखना चाहिए कि देवी-देवताओं की प्रतिमाएं एक-दूसरे के ठीक सामने नहीं रखी होनी चाहिए।

मंदिर में इस तरह से न रखें भगवान की मूर्ति
घर में किसी भी स्थान पर या पूजा घर में भगवान की मूर्ति कभी भी इस प्रकार नहीं रखनी चाहिए की उनकी पीठ के दर्शन हों। मान्यता है कि पीठ की ओर से भगवान के दर्शन करना शुभ नहीं होता है। इससे दुर्भाग्य आता है।

ये वास्तु टिप्स भी पढ़ें

घर में हो वास्तु दोष तो भी करियर में आती है बाधाएं, ध्यान रखें ये वास्तु टिप्स

Feng shui tips: किस धातु से बनी विंड चाइम्स घर की किस दिशा में लगाना चाहिए, जानिए खास बातें

Vastu Tips: इन छोटी-छोटी बातों का रखेंगे ध्यान तो दूर होंगी परेशानियां और मिल सकती है तरक्की

वास्तु दोष निवारक यंत्र से दूर हो सकती हैं आपकी परेशानियां, जानिए इसके फायदे और खास बातें

Vastu Tips: ये 7 वास्तु टिप्स दूर कर सकते हैं घर की निगेटिविटी, सभी को रखना चाहिए इन बातों का ध्यान