बुरी नजर से बचाती है काली गुंजा और दुश्मन को भी बना देती है दोस्त, ये हैं इसके आसान उपाय

Published : Aug 28, 2021, 12:50 AM IST
बुरी नजर से बचाती है काली गुंजा और दुश्मन को भी बना देती है दोस्त, ये हैं इसके आसान उपाय

सार

तंत्र उपायों में अनेक चीजों का उपयोग किया जाता है। काली गुंजा भी उनमें से एक है। काली गुंजा को तीव्र आकर्षण, सम्मोहन और वशीकरण करने के लिए उपयोग में लाया जाता है।

उज्जैन. काली गुंजा से न केवल स्त्री-पुरुषों को अपनी ओर आकर्षित किया जा सकता है, बल्कि इससे धन-संपत्ति का आकर्षण किया जा सकता है। काली गुंजा की माला धारण करने से अनेक प्रकार के सुखों की प्राप्ति होती है। यह अपना रंग बदलकर धारण करने वाले पर आने वाले संकट की सूचना भी देती है। आगे जानिए काली गुंजा के कुछ खास उपाय…

1. सिद्ध काली गुंजा की माला पहनने से समस्त प्रकार के नजर दोषों से बचा जा सकता है। इसे माला, ब्रेसलेट के रूप में पहना जा सकता है और इससे कड़ी से कड़ी नजर भी दूर हो जाती है।
2. इससे समस्त प्रकार का वशीकरण होता है। यदि काली गुंजा की माला पहनकर शत्रु के सामने जाया जाए और उससे बात की जाए तो वह आपके वश में हो जाएगा और शत्रुता समाप्त करके आपके प्रभाव में रहेगा।
3. जिस व्यक्ति को वश में करना चाहते हैं उसके रूमाल अथवा किसी कपड़े में सिद्ध काली गुंजा के दाने बांधकर रख दें। उस व्यक्ति पर प्रभाव होने लगेगा।
4. जिस व्यक्ति को अपने वश में करना चाहते हैं उसके समीप काली गुंजा की माला पहनकर जाएं और अपने गले में से उतारकर उसके गले में माला पहना दें। वह आपके वश में हो जाएगा।
5. किसी भी माह के शुक्लपक्ष के प्रथम बुधवार के दिन एक तांबे का सिक्का, एक सिद्ध काली गुंजा माला नए लाल कपड़े में बांधकर प्रात: 11 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच किसी सुनसान जगह में अपने ऊपर से 11 बार उतारकर 11 इंच गहरा गढ्डा खोदकर उसमें दबा दें। इस प्रयोग से कारोबार में उन्नति होगी। पैसों की कभी कमी नहीं रहेगी।
6. अगर बच्चे को बार-बार नज़र लग रही है तो आपको उसे बुरी नज़र से बचाने के लिए उसके हाथ में गुंजा का ब्रेसलेट पहना देना चाहिए। इससे उसे किसी की बुरी नज़र का असर नहीं होता है।
7. इसके प्रभाव से कामकाज तथा व्यवसाय में आने वाली रूकावटे अपने आप समाप्त होने लगती है तथा घर में धन-धान्य की कमी कभी नहीं होती।
8. कई स्थानों पर विवाह के समय वर-वधू के हाथों में लाल गुंजा पिरोकर पहनाई जाती है जिसके कारण वर-वधू को किसी की नजर नहीं लगती।

ज्योतिषीय उपायों के बारे में ये भी पढ़ें

गाय से जुड़े इन आसान उपायों से दूर हो सकती है किसी भी तरह की परेशानी

Upay: खाने का स्वाद ही नहीं बढ़ाता है नमक आपको बुरी नजर से भी बचाता है, ये हैं नमक के आसान उपाय 

बच्चों को लगती है बार-बार बुरी नजर या चोट तो करें ये आसान उपाय

पान का पत्ता भी होता है बहुत खास, इससे दूर हो सकती हैं आपकी परेशानियां

नहीं हो रहा प्रमोशन या बिगड़ रहे हैं बनते काम तो करें ये खास उपाय

PREV
Spirituality News in Hindi (आध्यात्मिक खबर): Get latest spirituality news about festivals, horoscope, religion, wellness, metaphysical, parapsychology and yoga in India at Asianet News Hindi

Recommended Stories

Chandra Grahan 2026: क्या होली पर होगा चंद्र ग्रहण? जानें सच या झूठ
Makar Sankranti 2026 Muhurat: दोपहर बाद शुरू होगा मकर संक्रांति का मुहूर्त, यहां नोट करें टाइम