Devuthani Ekadashi 2021: आज इस विधि से करें तुलसी पूजा और बोलें मंत्र, घर में रहेगी पॉजिटिव एनर्जी

इस बार 15 नवंबर, सोमवार को कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी है। इस दिन देवउठनी एकादशी (Devuthani Ekadashi 2021) का पर्व मनाया जाएगा। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन भगवान विष्णु 4 महीने के बाद नींद जागते हैं। इस दिन से विवाह आदि सभी तरह के मांगलिक काम फिर से शुरू हो जाएंगे।

उज्जैन. ज्योतिषाचार्य पं. मनीष शर्मा के अनुसार देवउठनी एकादशी (Devuthani Ekadashi 2021) इस तिथि पर तुलसी और शालिग्राम का विवाह कराने की परंपरा है। शालिग्राम को भगवान विष्णु का प्रतीक माना गया है। एक कथा के अनुसार भगवान विष्णु ने छल से देवी तुलसी का पतिव्रत भंग किया था, इसके बाद तुलसी के पति शंखचूड़ का वध शिव जी ने कर दिया था। जब ये बात तुलसी ने विष्णु जी को पत्थर होने का शाप दिया था। तब विष्णु जी ने ये शाप स्वीकार किया और तुलसी को पूजनीय होने का वर दिया था।

घर में तुलसी हो तो दूर रहते हैं कई दोष
ज्योतिषाचार्य पं. शर्मा के अनुसार, घर में तुलसी हो तो वास्तु दोष शांत रहते हैं, वातावरण में सकारात्मकता बनी रहती है। आयुर्वेद में भी तुलसी का उपयोग कई तरह की दवाओं में किया जाता है। तुलसी के पत्तों का सेवन रोज करने से स्वास्थ्य संबंधी कई लाभ मिलते हैं। रोज तुलसी के पास दीपक जलाने धर्म लाभ मिलता है। तुलसी का सबसे प्रमुख गुण है शुद्धता। तुलसी अपने आस-पास के वातावरण शुद्ध बनाती है। इसकी वजह से घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है।

एकादशी पर इस मंत्र से करें तुलसी पूजा
देवउठनी एकादशी पर सुबह तुलसी के आसपास साफ-सफाई और पवित्रता का ध्यान रखना चाहिए। स्नान के बाद तुलसी को जल चढ़ाएं। हल्दी, दूध, कुंकुम, चावल, भोग, चुनरी आदि पूजन सामर्गी अर्पित करें। सूर्यास्त के बाद तुलसी के पास दीपक जलाएं। कर्पूर जलाकर आरती करें। अगर इस दिन तुलसी और शालिग्राम का विवाह नहीं करवा सकते हैं तो तुलसी की सामान्य पूजा करें। घर में सुख-समृद्धि बनाए रखने के लिए प्रार्थना करें। तुलसी नामाष्टक का पाठ करें। इस प्रकार तुलसी की पूजा करने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है और सभी तरह की समस्याएं दूर होती हैं।

Latest Videos

तुलसी नामाष्टक मंत्र
वृंदा वृंदावनी विश्वपूजिता विश्वपावनी।
पुष्पसारा नंदनीय तुलसी कृष्ण जीवनी।।
एतभामांष्टक चैव स्त्रोतं नामर्थं संयुतम।
यः पठेत तां च सम्पूज्य सौश्रमेघ फलंलमेता।।

देवउठनी एकादशी के बारे में ये भी पढ़ें

महाराष्ट्र के पंढरपुर में भगवान श्रीकृष्ण का प्रसिद्ध मंदिर, यहां देवउठनी एकादशी पर निकाली जाती है भव्य यात्रा

Devuthani Ekadashi 2021: देवउठनी एकादशी पर करें इन 10 में से किसी एक मंत्र का जाप, पूरी होगी मनोकामना

देवउठनी एकादशी से शुरू होंगे मांगलिक कार्य, 2 महीने में बन रहे हैं विवाह के 15 शुभ मुहूर्त

Devuthani Ekadashi 2021: जिस घर में होती है भगवान शालिग्राम की पूजा, वहां हमेशा देवी लक्ष्मी का वास होता है

Devuthani Ekadashi 2021: देवउठनी एकादशी पर है तुलसी-शालिग्राम विवाह की परंपरा, इससे जुड़ी है एक रोचक कथा

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh