बेडरूम में रखें मैंडरिन डक का जोड़ा, इससे पति-पत्नी में बढ़ता है प्रेम और खत्म हो सकते हैं विवाद

Published : Jul 29, 2021, 08:46 AM ISTUpdated : Jul 29, 2021, 01:18 PM IST
बेडरूम में रखें मैंडरिन डक का जोड़ा, इससे पति-पत्नी में बढ़ता है प्रेम और खत्म हो सकते हैं विवाद

सार

कभी-कभी लाइफ से रोमांस एकदम गायब हो जाता है और पति-पत्नी में रोज विवाद होने लगते हैं। इसके कई कारण हो सकते हैं। वास्तु दोष भी इसकी एक प्रमुख वजह हो सकती है।

उज्जैन. फेंगशुई में कुछ ऐसे शो-पीस के बारे में बताया गया है जिन्हें घर में रखने से इस समस्या का समाधान हो सकता है। ऐसा ही एक शो-पीस है मैंडरिक डक। फेंगशुई में इसे स्नेह, समर्पण एवं वैवाहिक जीवन के प्यार का प्रतीक माना गया है। जानिए इससे जुड़ी खास बातें…

1. मान्यता है कि इस मैंडरिन डक का जोड़ा जिस घर में होता है वहां पति-पत्नी के बीच आपसी तालमेल और प्यार बढ़ता रहता है।
2. जिस घर में वास्तु दोष अथवा किसी अन्य कारण से पति-पत्नी के बीच अक्सर तनाव बना रहता है उस घर में मैंडरिक डक का जोड़ा रखने से आपसी तनाव बढ़ाने वाले नकारात्मक उर्जा में कमी आती है।  
3. फेंगशुई के अनुसार जिस व्यक्ति की शादी में बार-बार बाधा आ रही हो उसे अपने बेडरूम में मैंडरिन डक का जोड़ा रखना चाहिए। इससे शादी के योग जल्दी बनते हैं।
4. विवाहित व्यक्ति अपनी गृहस्थी को सुखद और प्रेमपूर्ण बनाए रखने के लिए बतख के जोड़े को पति की ओर रखें।
5. जो लोग प्यार की तलाश में हैं उन्हें अपने बेड के पास आमने सामने मैंडरिन डक का जोड़ा रखना चाहिए। इसे कभी भी अंधेरे में नहीं रखना चाहिए।
6. मैंडरिन डक को इस प्रकार रखना चाहिए कि सभी लोगों की नजर इस पर पड़े। इससे परिवार में भी सामंजस्य बना रहता है।

ये वास्तु टिप्स भी पढ़ें

रखेंगे इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान तो घर में बनी रहेगी खुशहाली, कम होगी निगेटिविटी

घर का मध्य भाग कहलाता है ब्रह्म स्थान, यहां दोष होने पर बढ़ती है निगेटिविटी, रखें इन बातों का ध्यान

गुड लक के लिए घर में रखना चाहिए Feng Shui के कछुए, जानिए किस धातु से बने कछुए से क्या फायदा होता है

पश्चिम दक्षिण में है आपकी दुकान का मुख तो ध्यान रखें ये 6 वास्तु टिप्स

वास्तु टिप्स: किस दिशा में कौन-सा काम करने से बढ़ती हैं परेशानियां और होता है नुकसान

PREV
Spirituality News in Hindi (आध्यात्मिक खबर): Get latest spirituality news about festivals, horoscope, religion, wellness, metaphysical, parapsychology and yoga in India at Asianet News Hindi

Recommended Stories

Chandra Grahan 2026: क्या होली पर होगा चंद्र ग्रहण? जानें सच या झूठ
Makar Sankranti 2026 Muhurat: दोपहर बाद शुरू होगा मकर संक्रांति का मुहूर्त, यहां नोट करें टाइम