ये हैं गुरुवार के 5 खास उपाय, इससे दूर हो सकती है पैसों की तंगी और विवाह में आ रही परेशानियां

धार्मिक और ज्योतिष मान्यता के अनुसार, गुरुवार देवगुरु बृहस्पति का दिन है और देवताओं में भगवान विष्णुजी से संबंधित है।

उज्जैन. जिन लोगों पर देवगुरु बृहस्पति की कृपा बरसती है उन्हें अपार धन की प्राप्ति होती है। वहीं जगत के पालनहार विष्णु जी धन की देवी मां लक्ष्मी के पति हैं। अगर आपके जीवन में पैसों की परेशानी बनी हुई है तो गुरुवार को कुछ आसान उपाय करने से ये दूर हो सकती है। ये उपाय इस प्रकार हैं…

1. कोषाध्यक्ष कुबेर को धन का देवता माना गया है। कुबेर भगवान की कृपा से धन संचय होता है। किसी गुरुवार को तांबे के पतरे पर कुबेर यंत्र अंकित अंकित करवाकर अपने पर्स में रखें। इससे धन संबंधी परेशानी दूर होती है।
2. गुरुवार को गोमती चक्र, कौड़ी, केसर और हल्दी का टुकड़ा इनमें से कोई एक चीज भी आप अपने पर्स में रख सकते हैं। इससे आपके पर्स में हमेशा प्रचुर मात्र में धन बना रहता है। ये सभी चीजें समृद्धि कारक मानी गई हैं।
3. माना जाता है कि केले के वृक्ष में साक्षात भगवान विष्णु का वास होता है। गुरुवार को केले के वृक्ष की पूजा करने वाले से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं। वे भक्तों को सुख-समृद्धि, शांति का वरदान देते हैं। केले के वृक्ष को शुभ और संपन्नता का प्रतीक माना जाता है।
4. अगर आपकी कुंडली में गुरु की स्थिति खराब चल रही है और विवाह में बाधा आ रही है तो आपको किसी ज्योतिष से सलाह लेकर बृहस्पति देव का व्रत रखना चाहिए। इससे गुरु ग्रह मजबूत होगा और विवाह में आने वाली बाधाएं दूर होंगी।
5. गुरु ग्रह से संबंधित शुभ फल पाने के लिए गुरुवार को पीले वस्त्र पहनें, भोजन में केसर का उपयोग करें। विष्णु भगवान के मंदिर में पीले फलों का भोग लगाएं। इसके आपकी सभी परेशानी दूर हो सकती है।

Latest Videos

ज्योतिषीय उपायों के बारे में ये भी पढ़ें

सूर्य दे रहा हो अशुभ फल तो पहनना चाहिए माणिक, जानें इसे किस धातु की अंगूठी में जड़वाना चाहिए?

केतु के अशुभ प्रभाव से बचने के लिए पहनते हैं लहसुनिया, लेकिन जानिए कब पहनना हो सकता है नुकसानदायक

बिना ज्योतिषीय सलाह के न करें कोई उपाय, इससे आप फंस सकते हैं परेशानियों में, ध्यान रखें ये 10 बातें

मानसिक शांति और सुख-समृद्धि के लिए घर में रखें भगवान बुद्ध की प्रतिमा, इन बातों का भी रखें ध्यान

गोमेद के साथ इन ग्रहों से संबंधित रत्न भूलकर भी न पहनें, इससे बनते हैं दुर्घटना के योग

Share this article
click me!

Latest Videos

Om Prakash Chautala Death: नहीं रहे पूर्व CM ओम प्रकाश चौटाला , 5 बार संभाली हरियाणा की कमान
Exclusive: चश्मदीद ने बताया जयपुर अग्निकांड का मंजर, कहा- और भी भयानक हो सकता था हादसा!
नोटिस या पूछताछ... आखिर संसद धक्का कांड में Rahul Gandhi पर क्या एक्शन लेगी दिल्ली पुलिस?
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
LIVE 🔴: गौरव गोगोई और प्रमोद तिवारी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग