लाइफ की छोटी-छोटी परेशानियां दूर कर सकते हैं ये वास्तु टिप्स, हो सकता है धन लाभ भी

Published : Jan 10, 2021, 09:30 AM ISTUpdated : Jan 10, 2021, 10:13 AM IST
लाइफ की छोटी-छोटी परेशानियां दूर कर सकते हैं ये वास्तु टिप्स, हो सकता है धन लाभ भी

सार

हमारे जीवन में कई परेशानियां आती-जाती रहती हैं। इसे दूर करने के लिए हम कई तरह के उपाय भी करते हैं।

उज्जैन. आज हम आपको वास्तु से जुड़े कुछ छोटे-छोटे उपाय बता रहे हैं, जिन्हें करने से आपके जीवन में सकारात्मकता बढ़ेगी और समस्याओं का समाधान हो सकता है। जानिए इन आसान उपायों के बारे में...

1. अपने घर के ईशान कोण यानी उत्तर पूर्वी दिशा में 7 की संख्या में सफेद या फिर पीले रंग का क्रिस्टल रखें। इससे घर में पॉजिटिव एनर्जी यानी सकारात्मक उर्जा बढ़ेगी और धन लाभ बढ़ेगा।
2. अगर आप ग्रहों को अनुकूल बनाना चाहते हैं और गुरु का शुभ प्रभाव लाना चाहते हैं तो घर के पोछे में एक चुटकी हल्दी जरूर मिलाएं। इससे घर में गुरु का उच्च प्रभाव रहेगा।
3. घर पर नकारात्मक ऊर्जा बढ़ रही है तो घर में प्लास्टिक यानी कि नकली पौधे हटाएं। इससे परेशानियां बढ़ती हैं।
4. गुरुवार के दिन घर की उत्तर दिशा में गुलाबी कमल रखने से धन में वृद्धि होती है। गुलाबी फूल रखने से पहले आप मां लक्ष्मी का ध्यान जरूर करें।
5. धन लाभ के लिए घर के उत्तर-पश्चिम दिशा में धन यानी प्रॉपर्टी के कागजात रखें। इससे बहुत जल्दी फायदा हो सकता है।
6. घर की दक्षिणी दीवार पर मंदिर है तो ऐसे में आप जीवन में बहुत बड़े संघर्ष महसूस करेंगे। ऐसे में कभी-कभी व्यक्ति दिवालिया भी हो जाता है। मंदिर को हमेशा ईशान कोण में ही स्थापित करें।

ये वास्तु टिप्स भी पढ़ें

चाहते हैं बिजनेस में सफलता तो दुकान और ऑफिस में रखें फेंगशुई का सोने के सिक्कों से भरा जहाज

विंड चाइम से दूर हो सकते हैं घर के वास्तु दोष, जानिए किस जगह कितनी छड़ों वाली का उपयोग करना चाहिए

कैसा होना चाहिए ऑफिस या शॉप का कलर, जानिए वास्तु शास्त्र से

मंत्र जाप से दूर हो सकता है वास्तु दोष, जानिए किस दिशा के दोष दूर करने के लिए कौन-से मंत्र का जाप करें

फेंगशुई टिप्स: ये 4 काम करने से खुल सकते हैं किस्मत के दरवाजे, दूर होता है बेड लक

वास्तु टिप्स: कुबेर की दिशा में रखें तिजोरी, पानी की टंकी में चांदी का कछुआ, दूर हो सकती हैं पैसों की परेशानी

वास्तु टिप्स: पेड़-पौधे लगाते समय ध्यान रखें ये बातें, घर में बनी रहेगी पॉजिटिव एनर्जी

फेंगशुई मुर्गा ऑफिस में रखने से दूर होती है निगेटिविटी, घर में रखने से दूर होता है अनजाना भय

दक्षिणा दिशा के स्वामी हैं यमराज, इस दिशा में वास्तु दोष होने से बनी रहती हैं परेशानियां

फेंगशुई के 5 गैजेट्स घर में बढ़ाते है पॉजिटिव एनर्जी और दूर करते हैं वास्तु दोष

धन लाभ के लिए किस दिशा में रखना चाहिए तिजोरी और किन-किन बातों का रखना चाहिए ध्यान?

घर में गलत दिशा में लगाया गया आईना भी बन सकता है परेशानियों का कारण, इन बातों का रखें ध्यान

नमक से जुड़े ये 7 वास्तु टिप्स दूर करते हैं घर की निगेटिविटी और बढ़ाते हैं सुख-समृद्धि

वास्तु टिप्स: घर का मेन गेट पूर्व दिशा की ओर हो तो इन बातों का खास ध्यान रखें

घर में धातु का पिरामिड रखने से दूर हो सकते हैं वास्तु दोष, ये भी मिलते हैं फायदे

वास्तु टिप्स: घर में किस जगह लगानी चाहिए पितरों की तस्वीर और कहां नहीं?

इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान रख दूर कर सकते हैं ऑफिस का वास्तु दोष

हमारे भाग्य पर भी बुरा असर डालता है घर का वास्तु दोष, इससे बचने के लिए रखें इन 10 बातों का ध्यान

वास्तु टिप्स: किस दिशा में होनी चाहिए घर की खिड़कियां और किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?

पति पत्नी में होता है विवाद तो घर में रखें फेंगशुई के लव बर्डस, लाइफ में बना रहेगा रोमांस

वास्तु टिप्स: अगर आपके घर का मुख्य दरवाजा उत्तर की ओर है तो इन बातों का रखें खास ध्यान

वास्तु टिप्स: घर में किस रंग की बांसुरी कहां रखने से आपको क्या फायदा हो सकता है, जानिए

घर में रखें फेंगशुई का खास गैजेट ‘वू लू्’, इससे सेहत पर होगा पॉजिटिव असर

वास्तु टिप्स: दक्षिणमुखी है आपका मकान तो अशुभ फल से बचने के लिए करें ये उपाय


 

PREV

Recommended Stories

Unique Temple: इस त्रिशूल में छिपे हैं अनेक रहस्य, इसके आगे वैज्ञानिक भी फेल, जानें कहां है ये?
Purnima Dates: साल 2026 में 12 नहीं 13 पूर्णिमा, नोट करें डेट्स