घर पर इन 5 की छाया पड़ना माना जाता है वास्तु दोष, जानिए इससे क्या अशुभ फल मिलते हैं

वास्तु शास्त्र में कई वेधों के बारे में बताया गया है। इनमें स्तंभ, वृक्ष और छाया वेध आदि होते हैं। वेध का अर्थ है आपके मकान पर किसी अन्य मकान, पेड़ या ऊंची बिल्डिंग की छाया पड़ना।

उज्जैन. यदि आपके मकान पर किसी चीज की छाया पड़ती है तो यह वास्तु दोष माना जाता है। छाया वेध के कारण तरक्की, सफलता और आर्थिक उन्नति में बाधाएं बनी रहती हैं। छाया कितनी अशुभ है यह इस बात पर निर्भर करता है कि वह किस प्रकार का छाया वेध है। आगे जानिए किस प्रकार बनता है छायावेध और यह कितनी तरह का होता है… 

कैसे जानें छाया वेध?
मकान पर पड़़ने वाली छाया अशुभ है या नहीं क्योंकि यह इस बात पर निर्भर करता है कि छाया किस तरह की है और कितने समय तक पड़ रही है। यदि आपके घर पर किसी भी चीज की छाया लगभग छह घंटों तक पड़ती है तो इसे छाया वेध माना जाता है। वास्तु शास्त्र में मुख्यता पांच प्रकार के छाया वेध के बारे में बताया गया है। मंदिर, वृक्ष, भवन, पर्वत, ध्वज।

Latest Videos

मंदिर छाया वेध
घर के पास मंदिर होना सभी को अच्छा लगता है क्योंकि इससे वातावरण सकारात्मक बना रहता है लेकिन मंदिर की छाया आपके मकान पर पड़ना भी नुकसानदायक हो सकता है। यदि सुबह के 10 बजे से लेकर दोपहर के 3 बजे तक किसी भी मंदिर की छाया मकान पर पड़ती है तो ये छाया वेध बनता है। इसके कारण विवाह और संतान प्राप्ति में देरी, करोबार में नुकसान और पारिवारिक कलह का सामना करना पड़ता है।

ध्वज छाया वेध
किसी मंदिर के पास 100 फीट के अंतर्गत बने हुए मकान ध्वज छाया वेध के अंदर आते हैं हालांकि यदि मंदिर की ऊंचाई कम है और उसके ध्वज की छाया मकान के ऊपर नहीं पड़ती है तो यह छाया वेध मान्य नहीं होता है। इसका कोई प्रभाव नहीं रहता है। यदि ध्वज की ऊंचाई से दोगुनी जगह छोड़कर मकान का निर्माण करवाते हैं तो वास्तु दोष नहीं लगता है।

पर्वत छाया वेध
यदि किसी के घर की पूर्व दिशा की ओर किसी पर्वत, ऊंचे टीले आदि की छाया पड़ती है तो यह छाया वेध के अंतर्गत आता है। यह परिवार के सदस्यों की सफलता में बाधक होता है साथ ही मान-प्रतिष्ठा की हानि होने का डर रहता है। पूर्व के अलावा अन्य दिशाओं पर इस छाया का कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। 

भवन छाया वेध
यदि आपके मकान पर किसी बड़े मकान, ऊंची बिल्डिंग आदि की छाया पड़ती है तो यह छाया वेध हो सकता है। यदि आपके मकान के आसपास बोरिंग या कुंए आदि पर यह छाया पड़ रही है तो यह छाया वेध के अंदर आती है। इसके कारण आपको आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है। 

वृक्ष छाया वेध
यदि आपके घर पर सुबह 10 बजे से दोपहर के 3 बजे तक किसी पेड़ की छाया घर पर पड़ती है तो यह बहुत अशुभ माना जाता है, लेकिन इसमें दिशा का ज्ञान होना आवश्यक होता है। यदि घर के घर की आग्नेय दिशा में वट, पीपल, सेमल, पाकड़ तथा गूलर का वृक्ष है तो जीवन में असफलता का सामना करना पड़ता है। इसके कारण प्राणों तक पर संकट आ सकता है।

ये वास्तु टिप्स भी पढ़ें

वास्तु टिप्स: घर में किस दिशा में बनवाना चाहिए मंदिर, कितनी बड़ी होनी चाहिए देव प्रतिमाएं?

घर की निगेटिविटी दूर करने के लिए करें नमक का ये आसान उपाय, लेकिन ध्यान रखें कुछ खास बातें

वास्तु टिप्स: इन 4 कारणों से हो सकती है धन हानि और घर में कलह, ध्यान रखें ये बातें

वास्तु टिप्स: किस दिशा में खिड़की होने पर उसका हमारे जीवन पर क्या असर होता है?

बिजनेस में फायदा और रुका हुआ पैसा पाने के लिए कर सकते हैं मनी प्लांट से जुड़ा 2 आसान उपाय

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News