रात में बार-बार खुलती हैं नींद तो ये वास्तु दोष हो सकते हैं इसका कारण, ध्यान रखें ये बातें

Published : May 27, 2021, 11:18 AM IST
रात में बार-बार खुलती हैं नींद तो ये वास्तु दोष हो सकते हैं इसका कारण, ध्यान रखें ये बातें

सार

आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में कभी काम के दबाव के चलते तो कभी तनाव के कारण नींद न आने की समस्या आम हो गई है। इसका नकारात्मक प्रभाव हमारी सेहत पर भी पड़ता है। कई बार ऐसा भी होता है कि रात में सोते समय बीच-बीच में बार-बार हमारी नींद खुल जाती है। वास्तु शास्त्र में इसके कई कारण बताए गए हैं।

उज्जैन. आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में कभी काम के दबाव के चलते तो कभी तनाव के कारण नींद न आने की समस्या आम हो गई है। इसका नकारात्मक प्रभाव हमारी सेहत पर भी पड़ता है। कई बार ऐसा भी होता है कि रात में सोते समय बीच-बीच में बार-बार हमारी नींद खुल जाती है। वास्तु शास्त्र में इसके कई कारण बताए गए हैं।आगे जानिए कौन-से हैं कारण जिनकी वजह से रात में बार-बार नींद खुलती है…

पलंग के नीचे रखा सामान
कई बार यदि कुछ सामान ज्यादा हो जाए तो पलंग के नीचे खसका देते हैं, लेकिन वास्तु के अनुसार पलंग के नीचे भूलकर भी बिन वजह का सामान नहीं रखना चाहिए। इससे नकारात्मक ऊर्जा बढ़ने लगत है जिसके कारण रात में बार-बार नींद में बाधा पड़ने की समस्या हो सकती है। इसके साथ ही अपना बिस्तर या फिर पलंग ठीक दरवाजे के सामने नहीं लगाना चाहिए। इससे भी आपकी नींद में रुकावट आती है।

बेडरूम में रखें ये चीजें
कई बार बेडरूम में फ्रिज आदि भी रख देते हैं लेकिन वास्तुशास्त्र कहता है कि बेडरूम में फ्रिज, इन्वर्टर या गैस सिलेंडर आदि चीजें नहीं रखनी चाहिए। ये चीजें आपकी आपकी नींद में रुकावट पैदा करने का कारण बन सकती हैं। इनसे आपको मानसिक तनाव का सामना भी करना पड़ सकता है।

पलंग का आकार
वास्तुशास्त्र के अनुसार कभी भी लोहे का पलंग नहीं होना चाहिए। पलंग हमेश लकड़ी का ही सही रहता है। वास्तु कहता है कि पलंग का आकार वृत्ताकार, अर्धचंद्राकार या धनुष के आकार का नहीं होना चाहिए। इससे आपको मानसिक बैचेनी हो सकती है। पलंग हमेशा आयताकार ही सही रहता है।

ये भी हो सकते हैं नींद न आने के कारण
वास्तुशास्त्र के अनुसार बेडरूम में कभी भी पलंग के सामने या फिर पीछे की और शीशा नहीं लगा होना चाहिए। इसके साथ ही शयनकक्ष में फालतू के बिजली उपकरण नहीं रखने चाहिए। यदि शयनकक्ष की कोई पंखा आदि खराब है या फिर आवाज करता है तो उसे तुरंत ठीक करवाना चाहिए। इसके अलावा शयनकक्ष में कभी भी कांटेदार पौधा या फिर नुकीला शोपीस नहीं रखना चाहिए।

ये वास्तु टिप्स भी पढ़ें

घर के आंगन में या आस-पास नहीं लगाने चाहिए ये पौधे, इनसे बढ़ सकती है निगेटिविटी

वास्तु टिप्स: घर में कहां होना चाहिए जूते-चप्पल रखने का स्थान, किन बातों का रखें ध्यान?

घर और ऑफिस में रखना चाहिए गाय का ये खास शो-पीस, इससे बनते हैं संतान प्राप्ति के योग

नैऋत्य कोण का स्वामी है राहु, इस दिशा में दोष होने पर मिलते हैं अशुभ फल, रखें इन बातों का ध्यान

गलत तरीके से सोने पर हो सकते हैं कई नुकसान, वास्तु और धर्म ग्रंथों में बताए गए हैं सोने से जुड़े कई नियम

PREV

Recommended Stories

Aaj Ka Panchang 6 दिसंबर 2025: बुध बदलेगा राशि, कब से कब तक रहेगा अभिजीत मुहूर्त? जानें डिटेल
घर में हो तुलसी का पौधा तो न करें ये 5 गलतियां, वरना पछताएंगे