Kajari Teej 2022: कजरी तीज पर करें ये 4 आसान उपाय, वैवाहिक जीवन में बनी रहेगी खुशहाली

Kajari Teej 2022: हिंदू धर्म में महिलाओं से संबंधित अनेक व्रत-त्योहार मनाए जाते हैं। कजरी तीज भी एक ऐसा ही उत्सव है। इस बार ये पर्व 14 अगस्त, रविवार को मनाया जाएगा। इस दिन महिलाएं एक स्थान पर एकत्रित होकर नाचती हैं, गाती हैं और झूला झूलती हैं।

उज्जैन. इस बार 14 अगस्त, रविवार को कजरी तीज का पर्व मनाया जाएगा। इस दिन विवाहित महिलाएं सुखी वैवाहिक जीवन के लिए और कुंवारी कन्याएं मनचाहे जीवनसाथी के लिए भगवान शिव-पार्वती की पूजा करती हैं, साथ ही इस दिन व्रत भी रखा जाता है। कुछ स्थानों पर इसे सतवा या सातुड़ी तीज के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन कुछ स्थानों पर मिट्टी से देवी पार्वती की प्रतिमा बनाकर सवारी निकालने की परंपरा भी है। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. प्रवीण द्विवेदी के अनुसार, इस दिन अगर कुछ विशेष उपाय किए जाएं तो हर कामना पूरी हो सकती है। आगे जानिए इन उपायों के बारे में…

देवी पार्वती को चढ़ाएं सुहाग की सामग्री
कजरी तीज पर भगवान शिव-पार्वती की विधि-विधान से पूजा करें। इसके बाद देवी पार्वती को सुहाग की सामग्री जैसे लाल रंग की चुनरी, चूड़ियां, सिंदूर, मेहंदी आदि चीजें अर्पित करें। बाद में ये सभी चीजें किसी ब्राह्मण स्त्री को उपहार में दे दें। ऐसा करने से देवी पार्वती की कृपा आप पर बनी रहेगी और वैवाहिक जीवन भी खुशहाल रहेगा।

देवी भागवत के उपाय करें
देवी पार्वती को प्रसन्न करने के लिए देवी भागवत में भी कई उपाय बताए गए हैं। इन उपायों के अनुसार, कजरी तीज पर माता पार्वती का अभिषेक केसर मिले जल से करें तो हर काम में सफलता मिल सकती है। अगर इस दिन देवी पार्वती का अभिषेक गाय के दूध से किया जाए तो सभी प्रकार के सुख मिल सकते हैं। देवी पार्वती की कृपा पाने के ये अचूक उपाय हैं।

Latest Videos

शीघ्र विवाह के लिए ये उपाय करें
अगर किसी विवाह योग्य कन्या के विवाह में लगातार परेशानियां आ रही हैं तो वह कजरी तीज पर साबूत हल्दी की गांठ की एक माला बनाकर देवी पार्वती को अर्पित करे। इसके लिए कम से कम 11 हल्दी की गांठ का उपयोग करें। मनोकामना पूरी होने के बाद अगली कजरी तीज पर भी देवी को सुहाग की सामग्री भेंट करें। 

ये उपाय भी करें
कजरी तीज पर सात कन्याओं को अपने घर बुलाकर भोजन करवाएं। भोजन में खीर जरूर होनी चाहिए।  साथ ही इस दिन कम से कम 3 सुहागन महिलाओं को सुहाग की सामग्री जैसे- लाल चूड़ियां, मेहंदी, सिंदूर आदि भेंट करें।


ये भी पढ़ें-

चाहते हैं हैप्पी मैरिड लाइफ तो हर पत्नी को ध्यान रखनी चाहिए ये 3 बातें


हिंदू धर्म की ये परंपराएं हैं बड़ी रिस्की, जरा-सी लापरवाही पर जा सकती है जान

पुरुष ध्यान दें...जब भी महिलाएं ये 7 काम करें तो उनकी ओर न देखें
 

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh