बहुत खास होता है पारस पीपल, धन लाभ और शीघ्र विवाह के लिए करें ये आसान उपाय

हिंदू धर्म में पीपल को बहुत ही पूजनीय वृक्ष माना गया है। पीपल की ही एक और प्रजाति है पारस पीपल। ये सामान्य पीपल से थोड़ा अलग दिखाई देता है। यह आमतौर पर जंगलों में पाया जाता है।

Asianet News Hindi | Published : Mar 12, 2021 3:30 AM IST

उज्जैन. पारस पीपल के पत्ते दूर से देखने पर कुछ-कुछ पीपल की तरह ही होते हैं, परंतु इसके पत्तों की गोलाई अधिक होती है। इसके पेड़ की ऊंचाई भी अधिक नहीं होती। पारस पीपल का महत्व ज्योतिष शास्त्र में भी बताया गया है। इसके कुछ खास उपाय करने से ग्रह दोष के साथ-साथ अन्य समस्या भी दूर हो सकती है। ये उपाय इस प्रकार हैं…

1. गुरु ग्रह से संबंधित दोष दूर करने के लिए पारस पीपल की पूजा का खास महत्व बताया गया है। इसकी पूजा करने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं।
2. पारस पीपल के 108 पत्तों पर भगवान विष्णु का नाम मंत्र लिखकर जल में प्रवाहित करने पर शीघ्र लक्ष्मी की प्राप्ति होती है यानी धन लाभ के योग बनते हैं।
3. अगर विवाह में देरी हो रही है तो रोज पारस पीपल की जड़ में जल चढ़ाएं और गुरु ग्रह के मंत्र का जाप करें। इससे जल्द ही विवाह के योग बन सकते हैं।
4. नजर लगने पर या बार-बार बीमार पड़ने पर पारस पीपल के 21 पत्तों पर 'ऊं हं हनुमतै नमः 'लिखकर नदी में प्रवाहित करें, आपके सिर से सारी बाधाएं हट जाएंगी।
5. पारस पीपल की जड़ को चंदन के साथ मिश्रित कर बाजुओं पर त्रिपुंड करने से साहस और शक्ति का संचार होता है।

ज्योतिषीय उपायों के बारे में ये भी पढ़ें

2021 की पहली शनिश्चरी अमावस्या 13 मार्च को, शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए करें ये उपाय

सफलता के लिए 9 मार्च को इस विधि से करें विजया एकादशी व्रत और उपाय

गर्भस्थ शिशु के हर माह का एक अधिपति ग्रह होता है, उसके मंत्र जाप और पूजा से मिलता है शुभ फल

बहुत दुर्लभ होता है ये शंख, इसकी पूजा से दूर होते हैं शनि दोष और घर में बनी रहती है सुख-समृद्धि

इन 4 ग्रहों के कारण होते हैं त्वचा से संबंधित रोग, कर सकते हैं ये आसान उपाय

किसी खास काम के लिए जाते समय ध्यान रखें ये 8 बातें, बढ़ जाती है सफलता मिलने की संभावना

शनि, राहु और केतु दे रहे हैं अशुभ फल तो एक ही रत्न पहनने से दूर हो सकते हैं इनका प्रभाव

केले के वृक्ष की पूजा करने और जल चढ़ाने से दूर हो सकती हैं आपकी अनेक परेशानियां

परंपरा: घर में पीतल के बर्तन रखना होता है शुभ, पूजा में होता है इसी धातु के पात्रों का उपयोग

विवाह में बार-बार आ रही हैं परेशानी तो ये हो सकते हैं कारण, जानिए उपाय

आटे के दीपक होते हैं बहुत खास, किसी खास मनोकामना और तंत्र उपायों में होता है इनका उपयोग

ज्योतिष में भी है चंदन का खास महत्व, इसके आसान उपाय दूर कर सकते हैं आपकी परेशानियां

Share this article
click me!