2021 की पहली शनिश्चरी अमावस्या 13 मार्च को, शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए करें ये उपाय

इस बार 13 मार्च, शनिवार को फाल्गुन मास की अमावस्या है होने शनिश्चरी अमावस्या का योग बन रहा है। ये साल 2021 की पहली शनिश्चरी अमावस्या है। ज्योतिष शास्त्र में इस योग को बहुत खास मानते हैं।

Asianet News Hindi | Published : Mar 11, 2021 2:22 AM IST

उज्जैन. साल में एक या दो बार ही शनिश्चरी अमावस्या का योग बनता है। ज्योतिष शास्त्र में इस योग को बहुत खास मानते हैं। इस दिन पवित्र नदी में स्नान कर शनिदेव की पूजा करने तथा दान करने का विशेष महत्व है। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. प्रफुल्ल भट्‌ट के अनुसार, इस दिन कुछ खास उपाय करने से शनि दोष से होने वाली परेशानियां कुछ कम हो सकती हैं। ये उपाय इस प्रकार हैं…

1. पीपल की पूजा करने से शनिदेव अत्यंत प्रसन्न होते हैं। शनि के दुष्प्रभाव से बचने के लिए शनिश्चरी अमावस्या पर पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं।
2. शनिश्चरी अमावस्या पर हनुमानजी को चोला चढ़ाएं और लाल लंगोट अर्पित करें। ये उपाय करने से शनि दोष में राहत मिलती है।
3. अमावस्या पर काली गाय और काले कुत्ते को रोटी खिलाएं। गाय की पूजा भी करें।
4. अमावस्या के एक दिन पहले काले तिल पानी में भिगो दें। अगले दिन उसमें गुड़ मिलाकर उसके लड्‌डू बना लें और काले घोड़े के खिला दें। इससे भी शनिदेव प्रसन्न होते हैं।
5. शनिश्चरी अमावस्या पर कुष्ठ रोगियों को भोजन करवाएं, संभव हो तो कुछ दान भी करें।
6. शनि मंत्रों का जाप करें और तेल में अपना चेहरा देखकर डाकोत (शनि का दान लेने वाले) को दान करें।

ज्योतिषीय उपायों के बारे में ये भी पढ़ें

सफलता के लिए 9 मार्च को इस विधि से करें विजया एकादशी व्रत और उपाय

गर्भस्थ शिशु के हर माह का एक अधिपति ग्रह होता है, उसके मंत्र जाप और पूजा से मिलता है शुभ फल

बहुत दुर्लभ होता है ये शंख, इसकी पूजा से दूर होते हैं शनि दोष और घर में बनी रहती है सुख-समृद्धि

इन 4 ग्रहों के कारण होते हैं त्वचा से संबंधित रोग, कर सकते हैं ये आसान उपाय

किसी खास काम के लिए जाते समय ध्यान रखें ये 8 बातें, बढ़ जाती है सफलता मिलने की संभावना

शनि, राहु और केतु दे रहे हैं अशुभ फल तो एक ही रत्न पहनने से दूर हो सकते हैं इनका प्रभाव

केले के वृक्ष की पूजा करने और जल चढ़ाने से दूर हो सकती हैं आपकी अनेक परेशानियां

23 फरवरी को इस विधि से करें जया एकादशी व्रत, ये उपाय करने से बढ़ेगा सौभाग्य

परंपरा: घर में पीतल के बर्तन रखना होता है शुभ, पूजा में होता है इसी धातु के पात्रों का उपयोग

विवाह में बार-बार आ रही हैं परेशानी तो ये हो सकते हैं कारण, जानिए उपाय

आटे के दीपक होते हैं बहुत खास, किसी खास मनोकामना और तंत्र उपायों में होता है इनका उपयोग

ज्योतिष में भी है चंदन का खास महत्व, इसके आसान उपाय दूर कर सकते हैं आपकी परेशानियां

27 फरवरी तक रहेगा माघ मास, शुभ फल पाने के लिए इस महीने में करें ये 6 काम

Share this article
click me!