Rakshabandhan पर अपनी बहन को दें ये खास उपहार, इससे उसके जीवन में बनी रहेगी खुशहाली

Published : Aug 22, 2021, 08:46 AM IST
Rakshabandhan पर अपनी बहन को दें ये खास उपहार, इससे उसके जीवन में बनी रहेगी खुशहाली

सार

रक्षाबंधन (Rakshabandhan 2021) पर बहन जब अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है तो भाई भी अपनी अपनी बहनों को कुछ-न-कुछ उपहार जरूर देते हैं। बहन को ज्योतिष और वास्तु (Vastu) सम्मत उपहार देने से उसके जीवन में खुशहाली बनी रहेगी और आपके प्रति प्रेम और सम्मान भी बढ़ेगा।

उज्जैन. बदलते समय के लिए साथ अगर कुछ हटकर देना चाहते हैं तो वास्तु से जुड़ी कुछ बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए। बहन को ज्योतिष और वास्तु सम्मत उपहार देने से उसके जीवन में खुशहाली बनी रहेगी और आपके प्रति प्रेम और सम्मान भी बढ़ेगा। ज्योतिष और वास्तु से जानिए आप अपनी बहन को क्या चीज उपहार में दे सकते हैं… 

1. ज्योतिष और वास्तु दोनों में चांदी-सोने को बहुत मंगलकारी माना गया है इसलिए यदि आप बहन या बुआ को चांदी या सोने से बना कोई चीज उपहार में देते हैं तो उनकी समृद्धि में विकास तो होगा ही साथ ही स्वास्थ्य लाभ भी होगा।
2. वास्तु के अनुसार मिट्टी से बनी कोई भी वस्तु यदि उपहार में देते हैं तो इससे बहन के सभी कामों में सफलता प्राप्त होगी और साथ ही उनके जीवन में सुख और शांति का भी वास होगा।
3. अगर आप बहन को लाफिंग बुद्धा उपहार में देते हैं तो उसके जीवन में खुशियां हमेशा ही बढ़ती रहेंगी। वास्तु शास्त्र के अनुसार लाफिंग बुद्धा को घर मे रखना अत्यंत ही शुभ माना गया है।
4. घर की बहन-बुआओं को वस्त्र, गहने या श्रृंगार का सामान देने से आपके और उनके जीवन में सुख-सौभाग्य की वृद्धि होती है। फेंगशुई के अनुसार पियोनिया के फूल शुभ होते हैं इनके फूल उपहार में लेने या देने वाले दोनों के परिवार में सौभाग्य बढ़ता है।
5. वास्तु शास्त्र के अनुसार मोरपंख से बना कोई सुंदर आइटम भी गिफ्ट दिया जाए तो उसके घर से सभी प्रकार के वास्तु दोष दूर होते हैं और बहन के जीवन में सफलता के साथ सुख और शांति की प्राप्ति भी होती है।

क्या चीजें उपहार में न दें?
वास्तु के अनुसार कांच की चीजें कभी किसी को उपहार में नहीं देनी चाहिए। इससे रिश्तों में खटास आ जाती है और संबंध बिगड़ सकते हैं। इसके अलावा नुकीली या धारदार चीजें भी उपहार में नहीं देना चाहिए।

रक्षाबंधन के बारे में ये भी पढ़ें

क्यों मनाते हैं Raksha Bandhan का पर्व, कैसे शुरू हुई ये परंपरा? धर्म ग्रंथों में मिलती हैं ये 3 कथाएं

Raksha Bandhan पर करें ये आसान उपाय, दूर हो सकती है आपकी परेशानियां और ग्रहों के दोष

Raksha Bandhan: 22 अगस्त की शाम 6 बजे तक रहेगी पूर्णिमा, ये हैं शुभ मुहूर्त और रक्षा सूत्र बांधने का मंत्र

Raksha Bandhan पर ब्राह्मण धारण करते हैं नया यज्ञोपवित, नदी के तट पर करते हैं ये खास काम

Raksha Bandhan पर ये 6 काम करने से घर में बनी रहती है सुख-समृद्धि, दूर होती हैं परेशानियां

Raksha Bandhan 22 अगस्त को, इस दिन सिंह राशि में रहेंगे 3 ग्रह, 12 राशियों पर कैसा होगा इसका असर?

Raksha Bandhan: शुभ फल पाने के लिए किस देवता को कौन-से रंग का रक्षासूत्र बांधना चाहिए?

इस बार Raksha Bandhan पर नहीं रहेगा भद्रा का साया, बहनें दिन भर बांध सकेगी भाई की कलाई पर राखी

Raksha Bandhan पर 474 साल बाद बनेगा दुर्लभ संयोग, 3 ग्रह रहेंगे एक ही राशि में

PREV
Spirituality News in Hindi (आध्यात्मिक खबर): Get latest spirituality news about festivals, horoscope, religion, wellness, metaphysical, parapsychology and yoga in India at Asianet News Hindi

Recommended Stories

Chandra Grahan 2026: क्या होली पर होगा चंद्र ग्रहण? जानें सच या झूठ
Makar Sankranti 2026 Muhurat: दोपहर बाद शुरू होगा मकर संक्रांति का मुहूर्त, यहां नोट करें टाइम