सार
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, श्रावणी पूर्णिमा यानी रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2021) की तिथि बहुत ही खास होती है, इस साल यह पर्व 22 अगस्त, रविवार को मनाया जाएगा। इस दिन कुछ विशेष उपाय करने से हमारी कई समस्याओं (Problems) का निराकरण हो सकता है।
उज्जैन. इस बार रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2021) का पर्व 22 अगस्त, रविवार को मनाया जाएगा। इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई में रक्षा सूत्र (राखी) बांधकर उसकी लंबी उम्र और सुखी जीवन की कामना करती हैं। बदले में भाई अपनी बहनों को उसकी रक्षा करने का वचन देते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, श्रावणी पूर्णिमा यानी रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2021) की तिथि बहुत ही खास होती है। इस दिन कुछ विशेष उपाय करने से कई प्रकार के लाभ प्राप्त किए जा सकते हैं। ये उपाय बहुत ही आसान हैं। रक्षाबंधन पर इन्हें करने से कई परेशानियां दूर हो सकती हैं। ये उपाय इस प्रकार हैं…
1. रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2021) पर चंद्रमा अपने पूर्ण रूप और श्रवण नक्षत्र में होता है। मान्यता है कि इस दिन चंद्रदेव की पूजा करने से मन स्थिर होता है और मानसिक शांति प्राप्त होती है।
2. आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने के लिए रक्षाबंधन पर भाई को अपनी बहन के हाथ से एक गुलाबी रंग के कपड़े में चावल, सुपारी और एक रुपए का सिक्का लेकर इसे बांधकर तिजोरी में रखना चाहिए।
3. बहने अपने भाई को नजर दोष से बचाने के लिए फिटकरी लें और फि उसे सात बार भाई के ऊपर से उतार कर उस फिटकरी को चूल्हे में जला दें, या किसी चौराहे पर फेंक दें। ऐसा करने से नजर दोष दूर होता है।
4. रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2021) पर ॐ सोमेश्वराय नम: मंत्र का जाप कर दूध का दान करने से चंद्र दोष समाप्त हो जाता है। ऐसा करने से आपको मानसिक परेशानियों से छुटकारा मिलेगा और माता का सुख भी प्राप्त होगा।
5. रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2021) की सुबह जल्दी उठें और स्नान के बाद सूर्य को जल चढ़ाएं। जल चढ़ाने के लिए तांबे के लोटे का उपयोग करें। जल में लाल फूल और चावल भी डालें।
6. रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2021) की सुबह स्नान के बाद किसी हनुमान मंदिर जाएं और हनुमानजी को नारियल, मिठाई चढ़ाएं। एक राखी हनुमानजी को बांधें और बाधाओं को दूर करने की प्रार्थना करें। साथ ही, हनुमान चालीसा का पाठ करें।
7. गाय को हरी घास खिलाएं और किसी गरीब को खाना खिलाएं। किसी गौशाला में धन का दान करें।
8. इस दिन सुबह स्नान के बाद घर के देवता, पितर और सप्त ऋषियों के लिए पूजा पाठ जरूर करें।
रक्षाबंधन के बारे में ये भी पढ़ें
Raksha Bandhan पर ब्राह्मण धारण करते हैं नया यज्ञोपवित, नदी के तट पर करते हैं ये खास काम
Raksha Bandhan पर ये 6 काम करने से घर में बनी रहती है सुख-समृद्धि, दूर होती हैं परेशानियां
Raksha Bandhan 22 अगस्त को, इस दिन सिंह राशि में रहेंगे 3 ग्रह, 12 राशियों पर कैसा होगा इसका असर?
Raksha Bandhan: शुभ फल पाने के लिए किस देवता को कौन-से रंग का रक्षासूत्र बांधना चाहिए?
इस बार Raksha Bandhan पर नहीं रहेगा भद्रा का साया, बहनें दिन भर बांध सकेगी भाई की कलाई पर राखी
Raksha Bandhan पर 474 साल बाद बनेगा दुर्लभ संयोग, 3 ग्रह रहेंगे एक ही राशि में