अगर किसी वजह से पत्नी और आपके आपके झगड़े बढ़ गए हैं और आप काफी तनाव में है तो परेशान मत होइए क्योंकि आज हम आपको बताते हैं फेंगशुई टिप्स के बारे में। इन टिप्स का अपनाकर आप अपनी वैवाहिक जीवन को सुधार सकते हैं और नीरस हो गए जीवन को फिर से खुशहाल बना सकते हैं।
उज्जैन. अगर किसी वजह से पत्नी और आपके आपके झगड़े बढ़ गए हैं और आप काफी तनाव में है तो परेशान मत होइए क्योंकि आज हम आपको बताते हैं फेंगशुई टिप्स के बारे में। इन टिप्स का अपनाकर आप अपनी वैवाहिक जीवन को सुधार सकते हैं और नीरस हो गए जीवन को फिर से खुशहाल बना सकते हैं। ये हैं वो आसान फेंगशुई टिप्स…
1. घर से बेकार और काम ना आने वाली चीजों को बाहर कर दीजिये।
2. अपने घर के मेन डोर पर हमेशा एक मध्यम रोशनी रखिये।
3. घर का दरवाजा खुलते ही सबसे सामने लाफिंग बुद्दा होना चाहिए।
4. अपने घर के किसी कोने में आप रेड-रोज या वाइल लिली फ्लावर का बड़ा सा गुलदस्ता रखने की कोशिश कीजिये।
5. घर में कोई भी चीज अस्त-व्यस्त ना रखें। कभी भी चीजों को फैलाये नहीं।
6. लिविंग रूम या ड्राइंग रूम मे घोड़ों की तस्वीरें रखें।
7. शीशे के गिलास में ही पानी पीने की कोशिश करें।
8. कभी भी शीशे और प्लास्टिक के बर्तनों को मिलाकर ना रखें।
9. टीवी को डाइनिंग रूम में नहीं रखना चाहिए।
10. पक्षियों के जोड़े वाली पेंटिंग बेडरूम में लगाएं।
ये वास्तु टिप्स भी पढ़ें
वास्तु टिप्स: घर में बना रहना चाहिए सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह, इससे आप बने रहेंगे हेल्दी और हैप्पी
फेंगशुई टिप्स: मोमबत्ती से भी दूर होता है वास्तु दोष, इनसे घर में आ सकती है सुख-समृद्धि
घर की निगेटिव एनर्जी से हो रहे हैं डिप्रेशन का शिकार तो ध्यान रखें ये आसान वास्तु टिप्स
वास्तु दोष के कारण नहीं हो रही बिजनेस में ग्रोथ तो ये 7 टिप्स आ सकते हैं आपके काम
फेंगशुई का फाउंटेन बढ़ाता है सुख-समृद्धि, इसे लगाते समय इन बातों का रखें ध्यान
फेंगशुई के 4 उपाय, जो बढ़ा सकते हैं आपका गुडलक और कम कर सकते हैं परेशानियां
पूर्व दिशा के वास्तु दोष के कारण हो सकती हैं ये 8 परेशानियां, ध्यान रखें ये बातें
बच्चों के स्टडी रूम में भी हो सकता है वास्तु दोष, इन बातों का रखें खास ध्यान
वास्तु टिप्स: घर में पॉजिटिव एनर्जी और सुख-समृद्धि बढ़ाने के लिए ध्यान रखें ये 8 बातें
पर्दे भी डालते हैं घर के वास्तु पर असर, जानिए किस दिशा में कैसे पर्दे लगाना चाहिए