ये छोटे-छोटे वास्तु टिप्स दूर कर सकते हैं आपकी परेशानियां, घर में बनी रहेगी खुशहाली

Published : Jan 29, 2021, 10:46 AM IST
ये छोटे-छोटे वास्तु टिप्स दूर कर सकते हैं आपकी परेशानियां, घर में बनी रहेगी खुशहाली

सार

वास्तु एक तरह का विज्ञान है। ज्योतिष शास्त्र में भी इसे मान्यता दी गई है। कुछ आसान वास्तु टिप्स का उपयोग करने से हमारी परेशानियां कुछ कम हो सकती हैं, साथ ही घर में सुख-समृद्धि का वास होता है।

उज्जैन. आज हम आपको वास्तु के कुछ ऐसे ही आसान उपाय बता रहे हैं, जिन्हें करने से आपका घर में खुशियां बनी रहेंगी। ये टिप्स इस प्रकार हैं…

1. एक गिलास पानी में थोड़ी हल्दी डालें और आम या पान के पत्ते से इस पानी का घर में छिड़काव करें। इससे घर में धन की आवक बनी रहेगी और निगेटिविटी कम होगी।
2. घर में कभी टूटा कांच नहीं रखें। इससे निगेटिविटी बढ़ती है, जिसके कारण घर के सदस्यों में मानसिक तनाव बना रहता है।
3. सप्ताह में एक बार एक बाल्टी पानी में 5 चम्मच नमक डालकर घर में पोंछा करें। इससे घर की निगेटिविटी कम होती है।
4. प्रवेश द्वार के ऊपर अंदर तथा बाहर गणेशजी की फोटो लगाएं। इससे घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है।
5. उत्तर दिशा में हनुमानजी का आशीर्वाद मुद्रा वाला फोटो लगाएं। इससे ऊपरी बाधाओं का घर में प्रवेश नहीं हो पाता।
6. अमावस्या की शाम को गोधूलि बेला में चौखट के बाहर सफाई कर स्वस्तिक बनाकर पूजा करना चाहिए। इससे शुभ फल प्राप्त होते हैं।
7. प्रत्येक पूर्णिमा पर घर के दरवाजे पर आम या अशोक के पत्तों का बंदनवार लगाना चाहिए।
 

ये वास्तु टिप्स भी पढ़ें

वास्तु टिप्स: घर में किस जगह लगानी चाहिए पितरों की तस्वीर और कहां नहीं?

इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान रख दूर कर सकते हैं ऑफिस का वास्तु दोष

हमारे भाग्य पर भी बुरा असर डालता है घर का वास्तु दोष, इससे बचने के लिए रखें इन 10 बातों का ध्यान

वास्तु टिप्स: किस दिशा में होनी चाहिए घर की खिड़कियां और किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?

पति पत्नी में होता है विवाद तो घर में रखें फेंगशुई के लव बर्डस, लाइफ में बना रहेगा रोमांस

वास्तु टिप्स: अगर आपके घर का मुख्य दरवाजा उत्तर की ओर है तो इन बातों का रखें खास ध्यान

वास्तु टिप्स: घर में किस रंग की बांसुरी कहां रखने से आपको क्या फायदा हो सकता है, जानिए

घर में रखें फेंगशुई का खास गैजेट ‘वू लू्’, इससे सेहत पर होगा पॉजिटिव असर

वास्तु टिप्स: दक्षिणमुखी है आपका मकान तो अशुभ फल से बचने के लिए करें ये उपाय

लाइफ की छोटी-छोटी परेशानियां दूर कर सकते हैं ये वास्तु टिप्स, हो सकता है धन लाभ भी

घर की छत में दोष हो तो करना पड़ता है अनेक परेशानियों का सामना, ध्यान रखें ये वास्तु टिप्स

ड्राइंग रूम होता है बहुत खास, शुभ फल पाने के लिए यहां कौन-कौन से चित्र लगा सकते हैं?

कैसे मकान पर होता है शनि का प्रभाव, क्या होता है ऐसे घर में रहने से?

 

 

PREV

Recommended Stories

Unique Temple: इस त्रिशूल में छिपे हैं अनेक रहस्य, इसके आगे वैज्ञानिक भी फेल, जानें कहां है ये?
Purnima Dates: साल 2026 में 12 नहीं 13 पूर्णिमा, नोट करें डेट्स