धन हानि से बचना चाहते हैं तो हमेशा ध्यान रखें तिजोरी से जुड़ी ये वास्तु टिप्स

वास्तु (Vastu) एक प्राचीन शास्त्र है जिसमें निर्माण से लेकर चीजों को रखने तक के लिए नियम और दिशा बताई गई हैं। धन हानि से बचने और धन वृद्धि के लिए तिजोरी या फिर धन रखने के स्थान के बारे में भी नियम बताए गए हैं।

Asianet News Hindi | Published : Sep 26, 2021 5:12 PM IST

उज्जैन. वास्तु शास्त्र में तिजोरी रखने से संबंधित नियमों को ध्यान में न रखा जाए तो आपको रुपए-पैसों की तंगी का सामना करना पड़ता है। यदि तिजोरी को सही स्थान या सही दिशा में न रखा जाए तो आपको धन हानि हो सकती है।  आगे जानिए तिजोरी से संबंधित वास्तु शास्त्र (Vastu Tips) के कुछ नियम…

ये है तिजोरी रखने की सही दिशा 
वास्तु (Vastu Tips) में उत्तर को कुबेर की दिशा माना गया है और कुबेर ही धन के स्वामी भी हैं। इसलिए इस दिशा को धन दायक कहा जाता है। वास्तु के अनुसार अपने घर की तिजोरी या धन रखने की अलमारी को दक्षिण दिशा की दीवार से इस तरह लगाकर रखना चाहिए कि उसका द्वार उत्तर दिशा की ओर खुलें। इससे धन की बरकत और धन वृद्धि होती है। पूर्व और पश्चिम दिशा में भी अलमारी का मुंह रखा जा सकता है लेकिन इस बात का खास ध्यान रखें कि दक्षिण दिशा की ओर भूलकर भी अलमारी या तिजोरी का दरवाजा नहीं खुलना चाहिए। इससे आपको धन हानि उठानी पड़ती है।

याद रखें ये बातें भी…
1.
इस बात का हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि धन रखने का कोई भी स्थान, तिजोरी, बक्सा, अलमारी या फिर पर्स को कभी भी पूरी तरह से खाली नहीं करना चाहिए। 
2. इन सभी चीजों की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए। कभी गंदे हाथों से तिजोरी या फिर पर्स नहीं खोलना चाहिए। 
3. तिजोरी को कभी ऐसे स्थान के पास न रखें जहां पर बाथरूम या टॉयलेट का दरवाजा सीधे सामने पड़ता हो। इससे धन नहीं टिकता है।
4. तिजोरी को मां लक्ष्मी और धन कोषाध्यक्ष कुबेर जी का स्थान माना गया है। अतः तिजोरी में सदैव लाल कपड़ा बिछाकर ही धन रखना चाहिए।
5. यह मां लक्ष्मी का स्थान होता है इसलिए तिजोरी खोलने से पहले जूते-चप्पल उतार देने चाहिए।
6. तिजोरी के आसपास जाले आदि नहीं लगने देना चाहिए और इस बात का भी ध्यान रखें कि सफाई के बाद भूलकर भी झाड़ू को तिजोरी के पास न रखें।
7. कई बार हम जरूरी कागजात जैसे कोर्ट कचहरी के वाद-विवाद के दस्तावेज तिजोरी में रख देते हैं लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए। इससे धन संबंधित समस्याएं बढ़ने लगती हैं।

ये वास्तु टिप्स भी पढ़ें

Vastu Tips: पितरों की तस्वीर घर में कहां रखनी चाहिए और कहां नहीं? जानिए क्या कहता है वास्तु शास्त्र

Vastu Tips: घर की बालकनी में न रखें बेकार चीजें, इससे बढ़ती है निगेटिविटी, इन बातों का भी रखें ध्यान

Feng shui tips: लाइफ में बार-बार आ रही हैं परेशानियां तो आजमाएं फेंगशुई के ये आसान टिप्स

पैसों की तंगी का कारण बन सकते हैं ये 3 वास्तु दोष, जानिए कैसे बचें इनसे

Vastu Tips: छोटे-छोटे वास्तु दोष के कारण घर-परिवार में रोज होते हैं विवाद, ध्यान रखें ये बातें

Share this article
click me!