22 जुलाई को किया जाएगा विजया पार्वती व्रत, इस दिन करें देवी को प्रसन्न करने के ये उपाय

Published : Jul 22, 2021, 10:43 AM IST
22 जुलाई को किया जाएगा विजया पार्वती व्रत, इस दिन करें देवी को प्रसन्न करने के ये उपाय

सार

आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को विजया पार्वती व्रत किया जाता है। इसे मंगला तेरस भी कहते हैं। इस बार ये व्रत 22 जुलाई, गुरुवार को है।

उज्जैन. इस दिन मुख्य रूप से देवी पार्वती की पूजा की जाती है। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. प्रफुल्ल भट्ट के अनुसार, देवी पार्वती की पूजा से हर काम में सफलता मिल सकती है। साथ ही अगर कुछ खास उपाय किए जाएं तो दुर्भाग्य दूर होता है और सौभाग्य बढ़ता है। ये हैं विजया पार्वती के कुछ खास उपाय…

1. 22 जुलाई को सुबह स्नान आदि करने के बाद देवी पार्वती की पूजा करें और दिन भर व्रत रखें। शाम को देवी को खीर का भोग लगाएं। उसी प्रसाद से अपना व्रत खोलें। इससे देवी प्रसन्न होती हैं।
2. माता पार्वती की पूजा करें और लाल चुनरी, लाल चूड़ियां, कुंकुम आदि सुहाग की चीजें अर्पित करें।
3. देवी पार्वती की पूजा भगवान शिव के साथ करें, इससे पति-पत्नी में प्रेम बना रहेगा।
4. 22 जुलाई को 9 सुहागिन महिलाओं को घर बुलाकर सुहाग की चीजें उपहार में दें। इससे धन लाभ के योग भी बन सकते हैं।
5. शुक्रवार को किसी देवी मंदिर में कमल के 9 फूल अर्पित करें। इससे भी माता प्रसन्न होती हैं।

ज्योतिषीय उपायों के बारे में ये भी पढ़ें

बचना चाहते हैं परेशानी से तो कुंडली में स्थित शनि से जुड़े इन कामों को करने से बचें

ये हैं गुरुवार के 5 खास उपाय, इससे दूर हो सकती है पैसों की तंगी और विवाह में आ रही परेशानियां

सूर्य दे रहा हो अशुभ फल तो पहनना चाहिए माणिक, जानें इसे किस धातु की अंगूठी में जड़वाना चाहिए?

केतु के अशुभ प्रभाव से बचने के लिए पहनते हैं लहसुनिया, लेकिन जानिए कब पहनना हो सकता है नुकसानदायक

बिना ज्योतिषीय सलाह के न करें कोई उपाय, इससे आप फंस सकते हैं परेशानियों में, ध्यान रखें ये 10 बातें

मानसिक शांति और सुख-समृद्धि के लिए घर में रखें भगवान बुद्ध की प्रतिमा, इन बातों का भी रखें ध्यान

PREV

Recommended Stories

सर्दियों में लड्डू गोपाल को कैसा भोग लगाए, कैसे वस्त्र पहनाएं? 5 नियम
Mesh Rashi Nature: कैसा होता है मेष राशि वालों का नेचर? जानें 10 रोचक फैक्ट्स