22 जुलाई को किया जाएगा विजया पार्वती व्रत, इस दिन करें देवी को प्रसन्न करने के ये उपाय

आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को विजया पार्वती व्रत किया जाता है। इसे मंगला तेरस भी कहते हैं। इस बार ये व्रत 22 जुलाई, गुरुवार को है।

उज्जैन. इस दिन मुख्य रूप से देवी पार्वती की पूजा की जाती है। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. प्रफुल्ल भट्ट के अनुसार, देवी पार्वती की पूजा से हर काम में सफलता मिल सकती है। साथ ही अगर कुछ खास उपाय किए जाएं तो दुर्भाग्य दूर होता है और सौभाग्य बढ़ता है। ये हैं विजया पार्वती के कुछ खास उपाय…

1. 22 जुलाई को सुबह स्नान आदि करने के बाद देवी पार्वती की पूजा करें और दिन भर व्रत रखें। शाम को देवी को खीर का भोग लगाएं। उसी प्रसाद से अपना व्रत खोलें। इससे देवी प्रसन्न होती हैं।
2. माता पार्वती की पूजा करें और लाल चुनरी, लाल चूड़ियां, कुंकुम आदि सुहाग की चीजें अर्पित करें।
3. देवी पार्वती की पूजा भगवान शिव के साथ करें, इससे पति-पत्नी में प्रेम बना रहेगा।
4. 22 जुलाई को 9 सुहागिन महिलाओं को घर बुलाकर सुहाग की चीजें उपहार में दें। इससे धन लाभ के योग भी बन सकते हैं।
5. शुक्रवार को किसी देवी मंदिर में कमल के 9 फूल अर्पित करें। इससे भी माता प्रसन्न होती हैं।

Latest Videos

ज्योतिषीय उपायों के बारे में ये भी पढ़ें

बचना चाहते हैं परेशानी से तो कुंडली में स्थित शनि से जुड़े इन कामों को करने से बचें

ये हैं गुरुवार के 5 खास उपाय, इससे दूर हो सकती है पैसों की तंगी और विवाह में आ रही परेशानियां

सूर्य दे रहा हो अशुभ फल तो पहनना चाहिए माणिक, जानें इसे किस धातु की अंगूठी में जड़वाना चाहिए?

केतु के अशुभ प्रभाव से बचने के लिए पहनते हैं लहसुनिया, लेकिन जानिए कब पहनना हो सकता है नुकसानदायक

बिना ज्योतिषीय सलाह के न करें कोई उपाय, इससे आप फंस सकते हैं परेशानियों में, ध्यान रखें ये 10 बातें

मानसिक शांति और सुख-समृद्धि के लिए घर में रखें भगवान बुद्ध की प्रतिमा, इन बातों का भी रखें ध्यान

Share this article
click me!

Latest Videos

नोटिस या पूछताछ... आखिर संसद धक्का कांड में Rahul Gandhi पर क्या एक्शन लेगी दिल्ली पुलिस?
Exclusive: चश्मदीद ने बताया जयपुर अग्निकांड का मंजर, कहा- और भी भयानक हो सकता था हादसा!
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
Om Prakash Chautala Death: नहीं रहे पूर्व CM ओम प्रकाश चौटाला , 5 बार संभाली हरियाणा की कमान
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम