राम मंदिर के लिए 27 दिन में जमा हुए 1000 करोड़, नींव की 15 फीट तक हो चुकी है खुदाई

श्रीराम जन्‍मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्‍ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि मंदिर की नींव 40 फीट गहरी होगी। 15 फीट नींव की खुदाई हो चुकी है। मंदिर परिसर में भारी वाहनों की आवाजाही के मद्देनजर पश्चिम से पूर्व की तरफ 400 फीट और उत्तर से दक्षिण की तरफ 250 फीट की मिट्टी हटाई जा रही है।

Asianet News Hindi | Published : Feb 11, 2021 12:13 PM IST

अयोध्या(Uttar Pradesh) । राम मंदिर निर्माण धन संग्रह कार्य जारी है। 15 जनवरी से शुरू हुई इस अभियान में अब तक 27 दिनों करीब 1000 करोड़ रुपए के चेक ट्रस्ट के खाते में जमा कराए जा चुके हैं। वहीं, पैसा इकट्ठा करने वाली 37 हजार कार्यकर्ताओं की टीम के पास भी बड़ी संख्या में चेक रखे हुए हैं। बैंकों के हेड ऑफिस से इन चेकों को जमा करने के इंतजाम किए जा रहे हैं। दूसरी ओर मंदिर निर्माण के लिए अब तक 15 फीट नींव खुदाई की जा चुकी है। 

चंपत राय ने कहा-अखिलेश यादव को प्रभु दें सद्बुद्धि
राम मंदिर के लिए चंदा इकट्ठा करने पर सपा पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान पर बवाल शुरू हो गया है। श्रीराम जन्‍मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्‍ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि प्रभु राम उन्हें सद्बुद्धि दें। भगवान राम में आस्था रखने वाले सभी लोग मंदिर के लिए आर्थिक सहयोग कर रहे हैं। इसको लेकर समाज के किसी वर्ग में मतभेद नहीं हैं। बता दें कि अखिलेश ने राम मंदिर के लिए चंदा लेने वालों को चंदाजीवी कहा था। 

मंदिर की होनी है 40 फीट खोदाई
श्रीराम जन्‍मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्‍ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि मंदिर की नींव 40 फीट गहरी होगी। 15 फीट नींव की खुदाई हो चुकी है। मंदिर परिसर में भारी वाहनों की आवाजाही के मद्देनजर पश्चिम से पूर्व की तरफ 400 फीट और उत्तर से दक्षिण की तरफ 250 फीट की मिट्टी हटाई जा रही है।


 

Share this article
click me!