यूपी में 22 साल का टूटा रिकार्ड, 48 घंटे में 38 लोगों की ठंड से मौत


मौसम विभाग के मुताबिक अभी कुछ दिनों तक ठंड से राहत नहीं मिलेगी। 10 जनवरी के बाद से ही हालात में कुछ सुधार होने की उम्मीद है।

Asianet News Hindi | Published : Dec 26, 2019 9:58 AM IST / Updated: Dec 26 2019, 03:37 PM IST

लखनऊ (उत्तर प्रदेश) । ठंड का कहर जारी है। प्रदेश में बात अगर महज 48 घंटे की करें तो 38 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें अकेले कानपुर में 14 लोगों ने ठंड की वजह से जान गंवाई है। यह अलग बात है कि सरकार की ओर से अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। हालांकि खबर है कि मौसम विभाग के मुताबिक इससे पहले 1997 में दिसंबर के महीने में ही इतनी लंबी शीतलहर चली थी। मौसम विभाग के मुताबिक अभी कुछ दिनों तक ठंड से राहत नहीं मिलेगी। 

सुल्तानपुर रहा सबसे ठंडा जिला
प्रदेश का सबसे ठडा जिला सुल्तानपुर जिला रहा। यहां तापमान 2.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसी तरह लखनऊ में तापमान 3 से 5 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। 

Latest Videos

10 जनवरी के बाद मिलेगी राहत
मौसम विभाग के मुताबिक अभी कुछ दिनों तक ठंड से राहत नहीं मिलेगी। हालांकि 10 जनवरी के बाद से ही हालात में कुछ सुधार होने की उम्मीद है।

कई जिलों में स्कूल बंद
गाजियाबाद, मेरठ, बिजनौर, सहारनपुर, रायबरेली, कौशांबी, बरेली समेत तमाम जिलों में स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी गई है। जौनपुर में ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी ने 29 दिसंबर तक स्कूल बंद करने का आदेश दिया है। उन्होंने बताया कि नर्सरी से इंटरमीडिएट तक सभी स्कूल व डिग्री कॉलेज व प्रशिक्षण संस्थान 29 दिसंबर तक बंद रहेंगे।

Share this article
click me!

Latest Videos

कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal