सीएम योगी आदित्यनाथ ने गिनाईं सरकार की उपलब्धियां, पीएम मोदी को लेकर कह दी बड़ी बात

सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ पीएम मोदी के 8 साल के कार्यकाल पूरा होने पर उनके द्वारा किये गए कामों और सरकार की योजनाओं के बारें में जानकारी दी है।

लखनऊ: सीएम योगी ने पीएम मोदी के 8 साल पूरे होने पर उनकी जमकर तारीफ की है। केंद्र सरकार द्वारा किये गए कामों को भी गिनवाया है, और सरकार द्रवारा शुरू की गई योजनाओं का लाभ किस किस को मिला है उसके बारे में पूरा डाटा भी दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मई 2014 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की कमान अपने हाथों में ली थी। सबका साथ सबका विकास के मंत्र के अनुरूप केंद्र की सरकार ने बिना भेदभाव के गांव, गरीब, किसान, महिला, नौजवान के हितों के लिए को कार्य किया, वह 135 करोड़ देशवासियों के जीवन मे व्यापक परिवर्तन का कारक बनी है।

हर घर नल योजना पर बोले सीएम योगी
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी  ने हर घर नल से पानी पहुंचाने का फैसला किया है और यह पानी आरओ को भी फेल कर देगा। इस दौरान उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री ने निर्णय किया है कि हर घर हम पाइप कनेक्शन पहुंचाएंगे और जो जल आपके घर आएगा उसके सामने RO का पानी भी फेल हो जाएगा। इससे लोगों के जीवन में व्यापक परिवर्तन होगा।'

Latest Videos

नारी सशक्तिकरण योजना पर बोले सीएम योगी
नारी शक्ति को लेकर पीएम मोदी को लेकर सीएम योगी ने जमकर तारीफों में कसीदे पढ़ी है। उन्होंने कहा कि तीन तलाक जैसी कुप्रथा को हटाया और महिलाओं को उज्जवाल योजना के बारे में बताते हुए कहा कि होली और दिपावली में दो सिलेंडर मुफ्ते दिये जायेंगे।

यूपी में एम्स की संख्या बढ़ी 
बता दें कि सूबे में एएमस की संख्या भी बढ़ी है, पहले ये 7 थे और अब 22 हो गए है। इसको लेकर भी सीएम योगी ने पीएम मोदी की तारीफ की है। इसी के साथ स्पोट्स यूनिवर्सिटी को लेकर कहा कि पहली स्पोट्स यूनिवर्सिटी मेरठ में शुरू की गई है।

सुरक्षा, सुशासन और गरीब कल्याण के क्षेत्र में हुआ काम
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वर्ष सेवा सुरक्षा, सुशासन और गरीब कल्याण के क्षेत्र में अभूतपूर्व उपलब्धि है। इंफ्रास्ट्रक्चर के इतने प्रोजेक्ट, अन्नदाता की आय दोगुनी करने के प्रयास, युवाओं को रोजगार से जोड़ने के प्रयासों ने भारत की तस्वीर बदली है। इन आठ वर्षों के दौरान भारत आत्मनिर्भरता की राह पर तेजी से आगे बढ़ा है। देशवासियों के आत्मविश्वास में बढ़ोतरी हुई है। प्रत्येक क्षेत्र में बुनियादी सुविधाएं बढ़ी हैं। जरूरतमंदों तक बिना भेदभाव विकास और कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचा है। किसानों और गरीबों की आय में वृद्धि हुई है।

आज फिर इतिहास रच रही है अयोध्या, गर्भगृह निर्माण के शुभारंभ के साथ सीएम योगी को प्राप्त हो रहा एक और सौभाग्य

अयोध्या: जानिए किस दिन गर्भगृह में विराजमान होंगे रामलला, पूजन को लेकर मुख्य पुजारी ने दी खास जानकारी

Share this article
click me!

Latest Videos

महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
PM Modi Guyana Visit: 'नेताओं का चैंपियन'... मोदी को मिला गुयाना और डोमिनिका का सर्वोच्च सम्मान
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?