कलयुगी बेटा: 50 साल की मां संग नाबालिग भाई-बहनों को मारी गोली, फरार

Published : Nov 17, 2019, 07:16 PM ISTUpdated : Nov 17, 2019, 07:21 PM IST
कलयुगी बेटा: 50 साल की मां संग नाबालिग भाई-बहनों को मारी गोली, फरार

सार

एसएचओ ने बताया कि भूरा का किसी मुद्दे पर अपनी मां मीना के साथ झगड़ा हो गया, जिसके बाद उसने मां और इसके बाद अपनी बहन आसमा और भाई उस्मान पर गोली चला दी।

मुजफ्फरनगर: शामली जिले के कैराना शहर में झगड़े के बाद एक व्यक्ति ने अपनी 50 वर्षीय मां और दो नाबालिग भाई-बहनों को गोली मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। कैराना के एसएचओ यशपाल धामा ने बताया कि यह घटना शनिवार को हुई। आरोपी की पहचान भूरा (25) के रूप में हुई है।

एसएचओ ने बताया कि भूरा का किसी मुद्दे पर अपनी मां मीना के साथ झगड़ा हो गया, जिसके बाद उसने मां और इसके बाद अपनी बहन आसमा और भाई उस्मान पर गोली चला दी। उन्होंने बताया कि घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है और आरोपी फरार है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की ग्रामीण युवाओं को डिजिटल ताकत, गांव-गांव बनेगी आधुनिक डिजिटल लाइब्रेरी
यूपीपीएसी स्थापना दिवस 2025: अनुशासन और राष्ट्रभक्ति का संगम, पीएसी जवानों को मिला CM योगी का सम्मान