गाजियाबाद की इंडस्ट्रियल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, प्लाईवुड में रखा सारा सामान जलकर हुआ खाक

यूपी के गाजियाबद में बुलंदशहर रोड पर स्थित एक प्लाईवुड फैक्ट्री में आग लग गई। मौके पर कई दमकल की गाड़ियां पहुंची और आग को बुझाया। फिलहाल आग लगने का कारण का पता नहीं चल सका। इसको लेकर जांच की जा रही है।

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के जिले गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र में बुलंदशहर रोड इंडस्ट्रियल एरिया स्थित प्लाईवुड बनाने वाली फैक्ट्री है। मंगलवार की दोपहर अचानक आग लग गई। देखते ही देखते फैक्ट्री में लगी आग ने भीषण रूप ले लिया। इसकी सूचना पर दमकल विभाग की आठ गाड़ियां पहुंची। दमकल विभाग के कर्मयारियों की डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस घटना में फैक्ट्री में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। जानकारी के मुताबिक किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। घटना के समय फैक्ट्री में 30 श्रमिक काम कर रहे थे। सभी को आग बुझाने के बाद सुरक्षित बाहर निकला गया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका इस मामले में जांच की जा रही है।

100 गाए आई थी आग की चपेट में
बता दें कि सोमवार को गाजियाबाद के इंदिरापुरम के ग्राम कनावनी पुस्ता रोड क्षेत्र स्थित झुग्गियों में आग लग गई थी। आग के विकराल रूप से झुग्गियां जलकर खाक हो गई थी। इन झुग्गियों के पास एक गोशाला भी थी जिसमें करीब 100 गाए आग की चपेट में आ गई थी। इस हादसे के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया कि तत्काल संज्ञान लेते हुए 24 घंटे में पीड़ितों को हर संभव मदद पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही प्रशासन को मौके पर पहुंचकर आंकलन कर पीड़ितों को हर संभव मदद करने के निर्देश दिए थे। 

Latest Videos

सिलेंडर फटने से लगी थी फ्लैट में आग
इससे पहले भी शहर के राजनगर एक्सटेंशन की रिवर हाईट्स के एक फ्लैट में सोमवार यानी 11 अप्रैल को भीषण आग लग गई। इस हादसे के दौरान अफरा-तफरा मच गई। फ्लैट में लगी आग से महिला समेत दो बच्चे झुलस गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मौके पर दमकल विभाग की गाड़ियों ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। यह हादसा सिलेंडर फटने की वजह से हुआ था। जिसके बाद आग पूरे फ्लैट में लग गई थी। हादसे में महिला समेत दो बच्चे झुलस गए। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस दौरान जिले से आग लगने के कई मामले सामने आ चुके है। 

Inside Story: BHU में किया जाएगा न्यूट्रॉन परीक्षण, 50 साल पहले बना 'बम हाउस' फिर होगा एक्टिव

लंच टाइम में घंटों गायब रहने वाले कर्मचारियों पर सख्त हुए सीएम योगी, घटाकर आधे घंटे का किया भोजनावकाश का समय

वैक्सीन की बूस्टर डोज को लेकर हो रही अवैध वसूली पर सख्त हुए सीएम योगी, विभागीय अफसरों को दिए कडे़ निर्देश

बिजली दरें बढ़ाने के लिए कंपनियों को यूपी सरकार के रुख का इंतजार, नियामक आयोग को नहीं सौंपा टैरिफ प्रस्ताव

सीएम योगी की बड़ी कार्रवाई, यौन शोषण के आरोपी डीएसपी नवनीत कुमार को पुलिस सेवा से किया बर्खास्त

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara