
गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के जिले गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र में बुलंदशहर रोड इंडस्ट्रियल एरिया स्थित प्लाईवुड बनाने वाली फैक्ट्री है। मंगलवार की दोपहर अचानक आग लग गई। देखते ही देखते फैक्ट्री में लगी आग ने भीषण रूप ले लिया। इसकी सूचना पर दमकल विभाग की आठ गाड़ियां पहुंची। दमकल विभाग के कर्मयारियों की डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस घटना में फैक्ट्री में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। जानकारी के मुताबिक किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। घटना के समय फैक्ट्री में 30 श्रमिक काम कर रहे थे। सभी को आग बुझाने के बाद सुरक्षित बाहर निकला गया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका इस मामले में जांच की जा रही है।
100 गाए आई थी आग की चपेट में
बता दें कि सोमवार को गाजियाबाद के इंदिरापुरम के ग्राम कनावनी पुस्ता रोड क्षेत्र स्थित झुग्गियों में आग लग गई थी। आग के विकराल रूप से झुग्गियां जलकर खाक हो गई थी। इन झुग्गियों के पास एक गोशाला भी थी जिसमें करीब 100 गाए आग की चपेट में आ गई थी। इस हादसे के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया कि तत्काल संज्ञान लेते हुए 24 घंटे में पीड़ितों को हर संभव मदद पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही प्रशासन को मौके पर पहुंचकर आंकलन कर पीड़ितों को हर संभव मदद करने के निर्देश दिए थे।
सिलेंडर फटने से लगी थी फ्लैट में आग
इससे पहले भी शहर के राजनगर एक्सटेंशन की रिवर हाईट्स के एक फ्लैट में सोमवार यानी 11 अप्रैल को भीषण आग लग गई। इस हादसे के दौरान अफरा-तफरा मच गई। फ्लैट में लगी आग से महिला समेत दो बच्चे झुलस गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मौके पर दमकल विभाग की गाड़ियों ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। यह हादसा सिलेंडर फटने की वजह से हुआ था। जिसके बाद आग पूरे फ्लैट में लग गई थी। हादसे में महिला समेत दो बच्चे झुलस गए। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस दौरान जिले से आग लगने के कई मामले सामने आ चुके है।
Inside Story: BHU में किया जाएगा न्यूट्रॉन परीक्षण, 50 साल पहले बना 'बम हाउस' फिर होगा एक्टिव
सीएम योगी की बड़ी कार्रवाई, यौन शोषण के आरोपी डीएसपी नवनीत कुमार को पुलिस सेवा से किया बर्खास्त
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।