AAP ने यूपी चुनाव के लिए 20 प्रत्याशियों की सातवीं लिस्ट जारी की, 2 डॉक्टर, 1 पीएचडी उम्मीदवार है शामिल

आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को विधानसभा चुनाव के लिए 20 और प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है। राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने ट्विट कर इन प्रत्याशियों की सूची जारी की। 

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Vidhansabha Election) को लेकर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने एक और प्रत्याशी की सूची जारी कर दी है। आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को विधानसभा चुनाव के लिए 20 और प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है। राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने ट्विट कर इन प्रत्याशियों की सूची जारी की। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और केन्द्रीय नेतृत्व के निर्णय के बाद इन प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारा गया है। उन्होंने एक बार फिर कहा कि आम आदमी पार्टी ने चुनावी मैदान में अन्य सभी विपक्षी पार्टियों के मुकाबले शिक्षित और योग्य उम्मीदवारों को प्रत्याशी बनाया है। जिसमें से उस सूची में 7 ग्रेजुएट, 5 पोस्ट ग्रेजुएट, 2 डॉक्टर, 2 LLB, 1 पीएचडी उम्मीदवार शामिल है। उन्होंने सभी घोषित किये गये प्रत्याशियों को बधाई देते हुए विधानसभा क्षेत्रों में जीत हासिल करने के लिए शुभकामनाएं भी दी हैं। आम आदमी पार्टी ने सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव लड़ने का ऐलान किया है और अभी तक 324 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर चुकी है।

बता दे कि फतेहपुर जिले की बिंदकी और खागा विधानसभा क्षेत्र से मनोज कुमार पाल और विजय कुमार गौतम क्रमश: उम्मीदवार है। वहीं आजमगढ़ जिले से आजमगढ़ विधानसभा क्षेत्र से शिव गोविंद सिंह, दीदारगंज विधानसभा क्षेत्र से नेमबुलाल और फूलपुर पवई विधानसभा क्षेत्र से दुर्गविजय सिंह उम्मीदवारों के नामों का ऐलान हुआ है। गोंडा जिले की गौरा विधानसभा क्षेत्र से संजय कुमार पाठक और मनकापुर विधानसभा क्षेत्र से जयराम सुमन उम्मीदवार है। अयोध्या जिले की बीकापुर विधानसभा क्षेत्र से सुनील कुमार श्रीवास्तव शामिल है। बलिया जिले की रसाड़ा विधानसभा क्षेत्र से सुधाकर गुप्ता का चयन हुआ है। बांदा जिले की नरैनी विधानसभा क्षेत्र से राधेश्याम, गोरखपुर की बांसगांव से लालबचन धोबी, हरदोई की सवाइजगंज से मंशाराम यादव, खीरी की धौरहरा से शिप्रा अवस्थी, कुशीनगर की खड्डा से राज कुमार गुप्ता, महाराजगंज की नौतनवां से गुड्डू ठाकुर, प्रतापगढ़ की रामपुर खास से अजीत, प्रयागराज की फूलपुर से राम सूरत पटेल, रायबरेली की सरेनी से देवेंद्र पाल और सीतापुर की सिधौली से कन्हैया लाल का AAP का उम्मीदवार बनाया गया है। 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh