यूपी में फिर 2 हादसा, 6 लोगों की गई जान, मशीनों के नीचे दब गए थे 30-35 प्रवासी मजदूर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे में मारे गए लोगों के परिवार को 2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने जिला अधिकारियों को घायलों का सर्वश्रेष्ठ इलाज सुनिश्चित करने का भी निर्देश भी दिया है।
 

लखनऊ (Uttar Pradesh)। लॉकडाउन में सीएम की सख्ती के बाद भी प्रवासियों का गैर कानूनी तरीके से आना जारी है। बीती रात हुए हादसों में 6 लोगों की मौत हो हुई। महोबा में प्रवासी मजदूरों को लेकर आ रही डीसीएम झांसी-मिर्जापुर राजमार्ग पर अनियंत्रित होकर पलट गई। वाहन में रखे भारी मशीनों के नीचे 30-35 प्रवासी मजदूर नीचे दब गए, जब तक उनको निकाला जाता तीन महिलाओं की मौत हो गई। जबकि अन्य प्रवासी गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। वहीं, उन्नाव में गाड़ी पलटने से दो मजदूरों की मौत हो हो गई, जबकि 20 लोग घायल हो गए। दूसरी और बीते दिनों औरेया में हुए हादसे में मरने वालों की संख्या 27 हो गई है।

डीसीएम महोबा में पलटी, तीन प्रवासी महिलाओं की मौत
सोमवार देर शाम 30-35 श्रमिकों का झुंड दिल्ली से पैदल वापस घर लौट रहा था। मध्य प्रदेश की सीमा से यूपी की सीमा में पैदल घुसे श्रमिकों को पुलिस ने रोक लिया। राजमार्ग से गुजर रही एक डीसीएम में बैठा दिया। इस डीसीएम में भारी भरकम मशीनें लदी थीं। झांसी-मिर्जापुर राजमार्ग पर महुआ मोड़ के पास डीसीएम अनियंत्रित होकर पलट गई। सारे प्रवासी डीसीएम और भारी मशीनों के नीचे दब गए। जब तक राहत कार्य शुरू होता तीन महिला श्रमिकों की मौत हो गई, जबकि अन्य प्रवासी गंभीर रूप से घायल हैं। मरने वाली महिलाओं में खरेला के श्रीनगर थाने के पवा गांव निवासी हेमप्रकाश की पत्नी हीरा देवी, दयाराम की पत्नी संतोषी और जैतपुर चौकी के गांव विहार निवासी कालीचरण की पत्नी अनीता शामिल हैं। खबर मिलते ही आला अफसर मौके पर पहुंच गए, और सभी घायलों को उपचार के लिए पनवाड़ी स्वास्थ्य केंद्र भेजा 

Latest Videos

उन्नाव में दो मजदूरों की मौत
दिल्ली से आजमगढ़ की ओर आ रहा वाहन आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बेहड़ा मुजावर क्षेत्र में पलट गया, जिससे गाड़ी में सवार दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 20 लोग घायल हो गए। मरने वालों की पहचान रामजी (28) और सुरेंद्र कुमार आंचल (40) के रूप में हुई। घायल हुए 20 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

औरेया हादसे में घायल एक और युवक की मौत 
औरैया में राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार को हुए डीसीएम और ट्रक में चूने की टक्कर में मरने वालों की संख्या 27 पहुंच गई है। आज अस्पताल में एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई। इस हादसे में कुल 36 मजदूर घायल हो गए थे।

मरने वालों के आश्रितों को 2 लाख और घायलों को 50 हजार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे में मारे गए लोगों के परिवार को 2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने जिला अधिकारियों को घायलों का सर्वश्रेष्ठ इलाज सुनिश्चित करने का भी निर्देश भी दिया है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?