रोडवेज बसों में सफर करने वाले पांच से बारह साल के बच्चों का आधा टिकट लगता है। लेकिन तमाम यात्रियों की यही शिकायत रहती है कि अगर बस पूरी फुल हो जाती है तो कंडक्टर द्वारा संबंधित यात्रियों से बच्चों को गोद में बैठाने के लिए कह दिया जाता है। इसके लिए फुल सीट देने की तैयारी की जा रही है।
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश में चलने वाली रोडवेज बसों में सफर करने वाले बच्चों के लिए खुशखबरी है। दरअसल परिवहन विभाग ने बच्चों के लिए अहम फैसला लिया है। रोडवेज बसों में सफर करने वाले बच्चों को हाफ टिकट में फुट सीट देने की तैयारी चल रही है।
परिवहन विभाग ने बच्चों को बैठने के लिए दी जाए सीट
हाफ टिकट लिए जाने के बावजूद 5 से 12 साल की आयु के बच्चों को सीट न दिए जाने के मामले में रोडवेज प्रशासन को लगातार शिकायते मिल रही थी। जिसे देखते हुए परिवहन विभाग ने कहा है कि अगर किसी बच्चे की हाफ टिकट ली जा रही है तो उसे बैठने के लिए सीट दी जाए।
कंडक्टर द्वार बच्चों को गोद में बैठाने के लिए कहा जाता
दरअसल रोडवेज बसों में सफर करने वाले पांच से बारह साल के बच्चों का आधा टिकट लगता है। यह काफी लंबे समय से नियम है जो आज तक चला आ रहा है। लेकिन तमाम यात्रियों की यही शिकायत रहती है कि अगर बस पूरी फुल हो जाती है तो कंडक्टर द्वारा संबंधित यात्रियों से बच्चों को गोद में बैठाने के लिए कह दिया जाता है।
आदेश प्राप्त होते ही कंडक्टरों को किया जाएगा सूचित
इन्हीं शिकायतों को लेकर एमडी रोजवेज ने सभी आरएम और एआरएम से कहा है कि हाफ टिकट लेने वाले बच्चों के लिए पूरी सीट दी जानी चाहिए। तो वहीं इस बारे में रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक टीकेएस बिसेन का कहना है कि इस आदेश की अभी कॉपी प्राप्त नहीं हुई है, लेकिन चर्चा जरूर है। जैसे ही आदेश प्राप्त होता है, सभी कंडक्टरों को उचित दिशा निर्देश दे दिए जाएंगे।
टोल मार्गों पर महंगा हुआ रोडवेज बसों का किराया
आपको बता दें कि टोल की दरों में बढ़ोत्तरी के बाद अब रोडवेज की बसों में सफर करना यात्रियों के महंगा हो गया है। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों में एक रुपए से लेकर सात रुपए तक का किराया बढ़ा दिया गया है। किराया बढ़ने के बाद इसे तत्काल रूप से लागू भी कर दिया गया है। हालांकि, यह बढ़ोत्तरी केवल टोल मार्गों पर होगी।
जीरों टॉलरेंस के तहत योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई, आगरा के BSA समेत कई अन्य अधिकारी हुए निलंबित
केसरिया ट्राइसाइकिल लेकर बेधड़क डीएम के ऑफिस में पहुंचा शख्स, अंदाज को देख सभी रह गए हैरान