शिकायतों के बाद परिवहन निगम ने उठाया यह कदम, रोडवेज बसों में हाफ टिकट पर फुल सीट देने की तैयारी

रोडवेज बसों में सफर करने वाले पांच से बारह साल के बच्चों का आधा टिकट लगता है। लेकिन तमाम यात्रियों की यही शिकायत रहती है कि अगर बस पूरी फुल हो जाती है तो कंडक्टर द्वारा संबंधित यात्रियों से बच्चों को गोद में बैठाने के लिए कह दिया जाता है। इसके लिए फुल सीट देने की तैयारी की जा रही है।

Pankaj Kumar | Published : Apr 30, 2022 4:11 AM IST

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश में चलने वाली रोडवेज बसों में सफर करने वाले बच्चों के लिए खुशखबरी है। दरअसल परिवहन विभाग ने बच्चों के लिए अहम फैसला लिया है। रोडवेज बसों में सफर करने वाले बच्चों को हाफ टिकट में फुट सीट देने की तैयारी चल रही है।

परिवहन विभाग ने बच्चों को बैठने के लिए दी जाए सीट
हाफ टिकट लिए जाने के बावजूद 5 से 12 साल की आयु के बच्चों को सीट न दिए जाने के मामले में रोडवेज प्रशासन को लगातार शिकायते मिल रही थी। जिसे देखते हुए परिवहन विभाग ने कहा है कि अगर किसी बच्चे की हाफ टिकट ली जा रही है तो उसे बैठने के लिए सीट दी जाए। 

Latest Videos

कंडक्टर द्वार बच्चों को गोद में बैठाने के लिए कहा जाता
दरअसल रोडवेज बसों में सफर करने वाले पांच से बारह साल के बच्चों का आधा टिकट लगता है। यह काफी लंबे समय से नियम है जो आज तक चला आ रहा है। लेकिन तमाम यात्रियों की यही शिकायत रहती है कि अगर बस पूरी फुल हो जाती है तो कंडक्टर द्वारा संबंधित यात्रियों से बच्चों को गोद में बैठाने के लिए कह दिया जाता है।

आदेश प्राप्त होते ही कंडक्टरों को किया जाएगा सूचित
इन्हीं शिकायतों को लेकर एमडी रोजवेज ने सभी आरएम और एआरएम से कहा है कि हाफ टिकट लेने वाले बच्चों के लिए पूरी सीट दी जानी चाहिए। तो वहीं इस बारे में रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक टीकेएस बिसेन का कहना है कि इस आदेश की अभी कॉपी प्राप्त नहीं हुई है, लेकिन चर्चा जरूर है। जैसे ही आदेश प्राप्त होता है, सभी कंडक्टरों को उचित दिशा निर्देश दे दिए जाएंगे। 

टोल मार्गों पर महंगा हुआ रोडवेज बसों का किराया 
आपको बता दें कि टोल की दरों में बढ़ोत्तरी के बाद अब रोडवेज की बसों में सफर करना यात्रियों के महंगा हो गया है।  उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों में एक रुपए से लेकर सात रुपए तक का किराया बढ़ा दिया गया है। किराया बढ़ने के बाद इसे तत्काल रूप से लागू भी कर दिया गया है। हालांकि, यह बढ़ोत्तरी केवल टोल मार्गों पर होगी।

जीरों टॉलरेंस के तहत योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई, आगरा के BSA समेत कई अन्य अधिकारी हुए निलंबित

मंत्रियों को करना होगा तौबा नहीं तो सरकारी खजाने में जमा हो जाएंगे ये गिफ्ट, सीएम योगी ने जारी किए नए निर्देश

केसरिया ट्राइसाइकिल लेकर बेधड़क डीएम के ऑफिस में पहुंचा शख्स, अंदाज को देख सभी रह गए हैरान

कानून का पाठ पढ़ाने पहुंचे इंस्पेक्टर को भाजपा नेता की चेतावनी, कहा- जागरण तो होकर रहेगा, ताकत हो तो रोक लेना

Share this article
click me!

Latest Videos

मिथुन चक्रवर्ती को मिल चुके हैं ये 10 बड़े अवार्ड्स, अब मिलेगा दादा साहब फाल्के
इस एक शर्त पर Hezbollah को बख्श देगा Israel, लेकिन हूतियों की खैर नहीं! । Nasrallah
नवरात्र 2024: नोट कर लें 03 अक्टूबर को कलश स्थापना के 6 सबसे शुभ मुहूर्त
Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
चुनाव से पहले गाय 'राज्यमाता' घोषित, महाराष्ट्र सरकार ने खेल दिया बड़ा दांव